Sidhi News: सीधी जिले में गर्भवती को एंबुलेंस ना मिलने के मामले में बड़ी कार्यवाही
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गर्भवती महिला को एंबुलेंस ना मिलने के बाद ठेले में लाया गया अस्पताल प्रसव के दौरान बच्चों की हुई मौत, अब जारी हुआ कार्यवाही का आदेश
Sidhi News: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय में अवांक्षित विलंब पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है.
संबंधित एम्बुलेंस वाहनों के एक माह की परिचालन व्यय राशि 4,56,917/- रुपये सेवा प्रदाता के देयकों से काटी जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, संचालक एनएचएम द्वारा कटौती के आदेश ज़ारी कर दिये गये हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शासकीय भवनों में भी लगेंगे सोलर पैनल
साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, सिविल सर्जन सीधी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए विभागीय जांच संस्थित की गई है. मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी.
उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर की रात गर्भवती महिला श्रीमती उर्मिला रजक को अचानक पेट में दर्द होने पर उनके पति ने रात 10:30 बजे से 108 एम्बुलेंस सेवा के कॉल सेंटर पर कई बार संपर्क किया. हालांकि, गंभीर स्थिति के बावजूद जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस सेवा को तत्काल असाइन नहीं किया गया.
ALSO READ: Mauganj Rape Case: मऊगंज जिले में रिश्ता हुआ तार-तार, नाना ने 4 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार
गर्भवती महिला को सीधी जिला में संचालित 108/ जननी एम्बुलेंस के बजाय अन्य लोकेशन की एम्बुलेंस असाइन की गई, जो कि पहले से ही एक अन्य केस में व्यस्त थी. एम्बुलेंस पहुंचने में देरी के चलते, प्रसूता के पति को मजबूरन हाथ ठेले के माध्यम से अस्पताल की ओर ले जाना पड़ा, रास्ते में ही महिला का प्रसव हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले नवजात शिशु की मृत्यु हो गई.
ALSO READ: Richest Person In MP: क्या आप जानतें हैं कि मध्यप्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? आइये जानतें हैं.
2 Comments