Rewa News: रीवा बोरवेल हादसा मामले में त्योंथर जनपद सीईओ के सस्पेंड होने के बाद एसडीएम को मिला CEO का प्रभार
रीवा बोरवेल हादसा मामले में त्योंथर जनपद सीईओ के सस्पेंड होने पर एसडीएम को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
Rewa News: रीवा बोरवेल हादसा के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए त्योंथर जनपद सीईओ को सस्पेंड कर दिया था इसके बाद जनपद सीईओ की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी. अब रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की अनुमति से जनपद पंचायत त्योंथर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार एसडीएम त्योंथर संजय कुमार जैन को आगामी आदेश तक सौंपे जाने का आदेश जारी किया है.
ALSO READ: रीवा से रानी कमलापति के बीच शुरू हुआ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन
बता दे की रीवा जिले के त्योंथर जनपद क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव 6 वर्ष का मासूम बच्चा मयंक आदिवासी खुले बोरवेल में गिर गया था जिसे बचाने के लिए 44 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया पर बच्चों को बचाया नहीं जा सका.
ALSO READ: वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग, दो पीठासीन अधिकारी निलंबित BJP नेताओं पर FIR…
इस घटना के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लापरवाही पाए जाने पर पीएचई विभाग के एसडीओ और त्योंथर जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय को निलंबित कर दिया था. इसके बाद अब एसडीएम त्योंथर संजय कुमार जैन को आगामी आदेश तक जनपद सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह आदेश रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने जारी किया है.