Skoda Kodiaq 2025: Toyota Fortuner को टक्कर देने कुछ ही महीनों में लांच होगी स्कोडा की नई एसयूवी, जानें डिटेल
स्कोडा जल्द अपनी नई Kodiaq को लांच करने की तैयारी में है जिसको टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. यह एसयूवी (Skoda Kodiaq 2025) कब तक लांच होगी, और क्या क्या फ़ीचर्स मिलेगा आइये जानतें हैं.
Skoda Kodiaq 2025: स्कोडा की प्रीमियम एसयूवी के तौर पर आने बाली एसयूवी New Kodiaq 2025 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. क्योंकि भारत मे इस एसयूवी को पसंद करने बालों की कोई कमी नही है. लेकिन अब इस एसयूवी के पसंद करने वालों के लिए जल्द ही खुशी की खबर सामने आने वाली है.
क्योंकि इस एसयूवी (Skoda Kodiaq 2025) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च भी किया जा सकता है. आईए जानते हैं कि इस एसयूवी को कब लांच किया जाएगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे.
Skoda Kodiaq 2025 लांच डेट
Skoda Kodiaq 2025 के लांच डेट की बात करें तो इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और उम्मीद लगाई जा रही है कि Skoda Kodiaq को अप्रैल या मई तक भारत मे लांच किया जा सकता है. जिसके बाद इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से होगा.
ALSO READ: Maruti Dzire Finance Plan: 18 हजार की आसान सी क़िस्त में डिजायर को लाया जा सकता है घर, जानें डिटेल
Skoda Kodiaq 2025 इंजन
New Skoda Kodiaq के इंजन की बात करें तो इस प्रीमियम एसयूवी में पुराने मॉडल वाला ही 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 190 hp की पॉवर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. कुछ लोगों का मानना तो यह भी है कि यह एसयूवी इस बार डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध हो सकती है लेकिन इस बात की फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नही आई है.
ALSO READ: Honda Amaze VS Maruti Dzire: दोनो सेडान का अपडेटेड मॉडल हो चुका है लांच, जानिए कौन है ज्यादा बेह
Skoda Kodiaq 2025 फ़ीचर्स
Upcoming Kodiaq में 13 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइट, प्रीमियम इंटीरियर, तगड़ा साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकतें हैं.
2024 Skoda Kodiaq tanıtıldı!
📌 Önümüzdeki yıl ülkemize gelecek. pic.twitter.com/2nvgMx7awb
— Webtekno (@webtekno) October 4, 2023
One Comment