MI के कप्तान Hardik Pandya का सौतेला भाई Vaibhav Pandya को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कुणाल पांड्या से 4 करोड रुपए की ठगी करने वाले सौतेले भाई वैभव पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार - Vaibhav Pandya News In Hindi

MI के कप्तान हार्दिक पांड्या Hardik Pandya के सौतेले भाई वैभव पंड्या ( Vaibhav Pandya) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है यह पूरा मामला करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का है जिस पर पुलिस ने वैभव पंड्या पर शिकंजा कसा है. Vaibhav Pandya हार्दिक का सौतेला भाई है.
हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पंड्या पर कथित तौर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हार्दिक और कुणाल पांड्या से बिजनेस पार्टनरशिप में 4 करोड रुपए की धोखाधड़ी की है इस मामले की शिकायत पॉलिसी की गई थी जिसके बाद पुलिस ने वैभव पंड्या को हिरासत में लिया है फिलहाल उसे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
ALSO READ: पेटीएम को फिर लगा झटका: Paytm Payment Bank के CEO Surinder Chawla ने दिया इस्तीफा
समाचार चैनल टाइम्स आफ इंडिया ने अपनी खबर में बताया है कि 37 साल के वैभव पंड्या हार्दिक और कुणाल के साथ मिलकर एक बिजनेस कर रहे थे जिसमें उन्होंने 4.3 करोड रुपए की हेरा फेरी की थी जिसकी वजह से हार्दिक कुणाल को लंबा नुकसान हुआ था. पैसों की हेरा फेरी करने के मामले में इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
Vaibhav Pandya से पूछताछ करेगी पुलिस
हार्दिक और कुणाल पांड्या के साथ बिजनेस में धोखाधड़ी करने के मामले में मुंबई पुलिस ने वैभव पंड्या को हिरासत में लिया है अब पुलिस Vaibhav Pandya से इस पूरे स्कैन के बारे में पूछताछ करेगी. वैभव पंड्या पर आरोप है कि उन्होंने 3 करोड रुपए की धोखाधड़ी की है इसके साथ ही अपने हिस्से के शेयर को अत्यधिक बढ़ा दिया जिससे कल 4.3 करोड रुपए क्या नुकसान हुआ है.
ALSO READ: Mahindra XUV 300 हुई बंद ? अब कौन सी गाड़ी लेगी इस गाड़ी की जगह, जानिए पूरी सच्चाई
आईपीएल में व्यस्त है हार्दिक और कुणाल
हार्दिक पांड्या इन दिनों पूरी तरह से आईपीएल क्रिकेट मैच में व्यस्त है वह मुंबई इंडियंस यानी मी के कप्तान है इसी के साथ ही कुणाल पांड्या भी आईपीएल में ही लगे हुए हैं. कुणाल लखनऊ सुपरजायंट्स की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.
One Comment