New Honda Amaze: मारुति डिजायर की परेशानी खड़ी करने 2 दिन बाद लांच हो रही हौंडा अमेज, जानें डिटेल
सेडान लवर्स के लिए मार्केट में एक और Sedan Honda Amaze लांच होने बाली है जिसमे कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स दिए जा रहें हैं. जिससे मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की मुश्किलें बढ़ सकती है. आइये डिटेल से New Honda Amaze के बारे में जान लेतें हैं.
New Honda Amaze: घरेलू बाजार में अगर कॉम्पैक्ट सेडान की बात करें तो मारुति डिजायर और होंडा अमेज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आपको बता दे की मारुति ने हाल ही में अपनी नई डिजायर (Maruti New Dzire) को लॉन्च किया है. और अब होंडा भी अपने अमेज को दो दिन बाद लांच करने जा रहा है. जिसके बाद हाल ही में लांच हुई मारुति डिजायर की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं.
क्योंकि कॉन्पैक्ट सेडान मार्केट में एक और प्रीमियम लुक्स और तगड़े फीचर्स वाली कॉन्पैक्ट सेडान लांच होने जा रही है. और अमेज का सीधा मुकाबला मारुती डिजायर से होगा. New Honda Amaze की कीमत क्या होगी, और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, आइये डिटेल से जानते हैं.
ALSO READ: Scorpio N Finance Plan: बजट है 5 लाख तो ले आइये स्कार्पियो एन, जानें कितनी बनेगी क़िस्त
New Honda Amaze कीमत
4 दिसंबर को लांच होने बाली कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze 2024 की शुरुआती कीमत की बात करें तो अभी इसकी कोई भी जानकारी कंपनी द्वारा नही दी गई है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि हौंडा अमेज की शुरुआती कीमत (New Honda Amaze Starting Price) लगभग 7 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल सकती है.
New Honda Amaze फीचर्स
New Honda Amaze 2024 के फ़ीचर्स की बात करें तो सेडान में नई डिजाइन की एलईडी लाइट्स, नई फ्रंट ग्रिल और बम्पर, प्रीमियम डैशबोर्ड, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कार और एंड्राइड ऑटो, LED डीआएल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा कई सारे अन्य फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.
One Comment