Scorpio N Finance Plan: बजट है 5 लाख तो ले आइये स्कार्पियो एन, जानें कितनी बनेगी क़िस्त
अगर आप एक एसयूवी को लेने का मन बना रहें हैं और आपका वजट 5 लाख लगभग है. तो आप महिंद्रा स्कार्पियो एन को कुछ मासिक क़िस्त के साथ आसानी से ले सकते हैं. स्कार्पियो एन की डाउन-पेमेंट (Mahindra Scorpio N Down Payment) कितनी होगी, कितनी मासिक क़िस्त देनी होगी और कुल कितने की पड़ेगी यह एसयूवी, आइये डिटेल से (Scorpio N Finance Plan) जानतें हैं.
Scorpio N Finance Plan: घरेलू बाजार में इस समय एसयूवी गाड़ियों का काफी दबदबा है. आजकल ज्यादातर भारतीय सड़कों में एसयूवी गाड़ियां ही नजर आती है. क्योंकि SUV एक ऐसी गाड़ी होती है, जिसको हर तरीके की सड़कों में चलाया जा सकता है. अगर वही सेडान हो तो वह खराब सड़कों में नहीं चल सकती.
इसलिए ज्यादातर लोग एक ऐसी गाड़ी लेना पसंद करते हैं, जो हर तरह की सड़कों के लिए परफेक्ट गाड़ी हो. अगर आप भी एक एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं और आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो एन काफी ज्यादा पसंद है. तो सबसे पहले यह जान लेते हैं कि,
इस एसयूवी (Mahindra Scorpio N) के लिए कितनी डाउन पेमेंट देनी होगी, Scorpio N की कितनी मासिक किस्त देनी होगी, और यह एसयूवी कुल कितने रुपए की पड़ेगी. आइये डिटेल से (Scorpio N Finance Plan) जान लेतें हैं.
Mahindra Scorpio N Price
महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी Scorpio N की शुरुआती कीमत 13.85 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 25.54 लाख रुपये एक्स शोरूम है. आज हम स्कार्पियो एन के बेस मॉडल के फाइनेंस प्लान (Scorpio N Z2 Finance Plan) के बारे में जानेंगे.
Mahindra Scorpio N Z2 डीजल की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो, इस समय दिल्ली में Scorpio N डीजल बेस की ऑन-रोड कीमत 17,36,375 रुपये है. आइये अब इसकी EMI और डाउन पेमेंट के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
ALSO READ: Honda Amaze 2024 Features: अमेज में मिल रहे ये सभी फ़ीचर्स और इस दिन होगी लांच, जानें डिटेल
Mahindra Scorpio N Down-Payment And EMI
Mahindra Scorpio N Z2 डीजल के खरीदने के लिए अगर आप 5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करतें हैं और बैंक आपसे 9 फीसदी का ब्याज ले रहा है तो इस एसयूवी की 7 साल के लिए 19892 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
महिंद्रा स्कार्पियो एन के बेस मॉडल को लेने के लिए अगर आप 5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करतें हैं और 7 साल के लिए फाइनेंस करातें हैं. तो आपको बैंक को Mahindra Scorpio N Z2 डीजल के लिए पूरे 16,70,928 रुपये जमा करने होंगे.
अगर आप एक एसयूवी को लेने का मन बना रहें हैं और आपका वजट 5 लाख लगभग है. तो आप महिंद्रा स्कार्पियो एन को कुछ मासिक क़िस्त के साथ आसानी से ले सकते हैं. स्कार्पियो एन की डाउन-पेमेंट (Mahindra Scorpio N Down Payment) कितनी होगी,
कितनी मासिक क़िस्त देनी होगी और कुल कितने की पड़ेगी यह एसयूवी, आइये डिटेल से (Scorpio N Finance Plan) जानतें हैं.
2 Comments