Modi Sarkar 3.0: पीएम मोदी ने किया फोन, एमपी से यह तीन सांसद बनेंगे कैबिनेट मंत्री
Narendra Modi Oath Ceremony: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश से तीन सांसदों का नाम मोदी मंत्रिमंडल में शामिल
Modi Sarkar 3.0: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ (Narendra Modi Oath Ceremony) लेने जा रहे हैं इस दौरान देशभर से संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए फोन पहुंचना शुरू हो गया है, इसी क्रम में मध्य प्रदेश से भी तीन सांसदों के नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री (PM Modi Cabinet) बनाया जाएगा.
बता दे कि इस बार के लोकसभा चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश ने भाजपा को बड़ा तोहफा दिया है यहां से बीजेपी को 29 में से कुल 29 लोकसभा सीटें मिली है और अब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 जून को शपथ लेने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मध्य प्रदेश से तीन सांसदों का नाम मोदी मंत्रिमंडल के लिए चयनित हुआ है जिसमें से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ धार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सावित्री ठाकुर का नाम शामिल है.
सावित्री ठाकुर दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी है यह आदिवासी नेता है हालांकि सावित्री ठाकुर के मंत्री बनने से फगन सिंह कुलस्ते मंत्री पद की रेस से बाहर हो चुके हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने जा रहे हैं, इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया है.
ALSO READ: Rewa News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें इतने दिनों के लिए रद्द हुई रीवा बिलासपुर ट्रेन
मंत्री पद की रेस से बाहर हुए कई नेता
मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से कई सांसदों के नाम की चर्चा हो रही थी जिसमें से आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते, वीडी शर्मा के साथ विंध्य क्षेत्र से सतना सांसद गणेश सिंह का नाम शामिल था फिलहाल अभी यह सभी नेता मोदी मंत्रिमंडल पद की रेस से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं.
ALSO READ: MPPSC Result: रीवा की आकांक्षा ने क्रैक की एमपीपीएससी परीक्षा, अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ चयन