Rewa News: रीवा में टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसा मामला, शौचालय न होने पर पत्नी ने छोड़ा पिया का घर
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म जैसा मामला देखने को मिला है जहां शौचालय न होने पर पत्नी ने पति का घर छोड़ दिया

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म जैसा मामला देखने को मिला है जहां पत्नी ने इस बात के लिए पति का घर छोड़ दिया क्योंकि घर में शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, आपने टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म जरूर देखी होगी, इस फिल्म की नायिका ससुराल में टॉयलेट ना होने की वजह से पति का घर छोड़ देती है और दोबारा तभी वापस आने को कहती है जब घर में शौचालय बनेगा यह अक्षय कुमार की जानी-मानी फिल्मों में से एक है.
ALSO READ: MPPSC Result: रीवा की आकांक्षा ने क्रैक की एमपीपीएससी परीक्षा, अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ चयन
अब रीवा जिले में भी टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसा मामला सामने आया है जहां टॉयलेट ना होने पर पत्नी ने अपने पिया का घर छोड़ दिया है दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत चाकघाट थाना के आमव गांव का है, जहां के निवासी प्रदीप मिश्रा पिता रंगू मिश्रा जिसकी पत्नी पिछले दो माह से मायके चली गई है, अब जब ससुराल पक्ष उसे बुलाने मायके पहुंचा तब पत्नी ने यह कहकर वापस कर दिया कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा तब तक वह ससुराल नहीं आई आएगी.
वही पीड़ित प्रदीप मिश्रा चाकघाट थाना पहुंचकर गुहार लगाइए है हालांकि प्रदीप मिश्रा का कहना है कि हम इंदौर में ₹10000 की नौकरी करते हैं ऐसे में शौचालय बनवाना टेढ़ी खीर लग रही है शासन प्रशासन से भी शौचालय बनवाने की गुहार लगाई है.
3 Comments