MP Weather Update: मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिवेट, 35 जिलों में बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट
मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिवेट हो गया है मौसम विभाग के द्वारा 35 जिलों में धूल भरी आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है, मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में प्री मानसून का शुभारंभ हो चुका है जिससे अब पूरे एमपी में बरसात देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसी के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं भोपाल के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी काले बादल दिखाई दे रहे हैं, मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही प्री मानसून की वजह से पूरे एमपी में बारिश देखने को मिलेगी और कुछ दिन बाद ही मानसून की एंट्री भी हो जाएगी. मध्य प्रदेश में मानसून थोड़े दिन बाद ही आने वाला है यह महाराष्ट्र की ओर से एमपी की तरफ बढ़ रहा है जिसके कारण एमपी के कुल 35 जिलों में बरसात के साथ-साथ आंधी तूफान की संभावना जताई गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसा मामला, शौचालय न होने पर पत्नी ने छोड़ा पिया का घर
धूल भरी आंधी का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के द्वारा एमपी के 35 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में तेज आंधी आ सकती है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का लत जारी किया है उसके मुताबिक राजधानी भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदा पुरम, उज्जैन, हरदा, बैतूल, देवास, अनूपपुर, कटनी, शहडोल, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, मंदसौर, पन्ना, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर और श्योपुर में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान आ सकता है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही, 6 पर लगाया गया 1 अरब 37 करोड़ का जुर्माना
One Comment