MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति
Union Ministry of Road Transport: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की बड़ी कार्यवाही सड़क के कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने के नाम पर 10 लख रुपए की रिश्वत लेने वाले NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएल चौधरी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

MP News: मध्य प्रदेश में लाखों रुपए की सैलरी पाने वाले सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से जरा भी पीछे नहीं है रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से भी सामने आया था जहां सीबीआई के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते एक NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएल चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था.
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दौरान 611 छात्र रहे अनुपस्थित
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने की कार्यवाही
सीबीआई के द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर 9 जून 2024 को NHAI के जीएम पीएल चौधरी पर यह कार्यवाही की गई थी, जिस पर उनके खिलाफ चार्ज शीट भी दायर की जा चुकी है और अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल रिश्वतखोर प्रोजेक्ट मैनेजर पीएल चौधरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport) द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है.
ALSO READ: एमपी को मिली 6 लेंन एलिवेटेड फ्लायओवर की सौगात, यहां के लोगों को होगी मौज
इस काम के लिए मांगे थे 10 लाख
NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर को 6 महीने में रिटायर होना था लेकिन उससे पहले ही वह भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुए थे, सीबीआइ के अनुसार निजी कंपनी के दो निदेशक अपने कर्मचारियों के साथ साजिश की थी, पीएल चौधरी के द्वारा झांसी फोरलेन सड़क के कंप्लीशन सर्टिफिकेट के बदले 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर सीबीआई ने कंपनी के मैनेजर बृजेश मिश्रा सहित 6 लोगों को छतरपुर से गिरफ्तार किया था.
ALSO READ: Mauganj News: खनन माफिया ने सरपंच पति को ताल ठोंककर कहा पीस पीस काटूँगा, वीडियो वायरल
One Comment