Rewa News: रीवा में ज्वेलरी शॉप में दुकान संचालक की आंखों में मिर्च डालकर भागा चोर, लोगों ने पकड़कर पीटा
रीवा शहर के नीम चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में दुकान संचालक की आंखों में मिर्च डालकर भागने की फिराक में था कर लोगों ने पकड़कर पीटा और फिर किया पुलिस के हवाले
Rewa News: रीवा जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब भरे बाजार में लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, ताजा मामला रीवा से सामने आया है जहां एक ज्वेलरी शॉप में दुकान संचालक की आंखों में मिर्च डालकर भागने की फिराक में एक चोर को दुकान के बाहर ही लोगों ने पकड़कर पिटाई लगा दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
यह पूरा घटना क्रम शनिवार की शाम का बताया जा रहा है जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, दरअसल इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश सोनी है जो रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत का रहने वाला है.
ALSO READ: रीवा में कंप्यूटर ऑपरेटर को मजदूर बनकर फार्म हाउस में करवाया काम, तंग आकर पीड़ित ने खाया जहर
आरोपी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम चौराहा स्थित एक ज्वेलरी शॉप में शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे के आसपास गया पहले उसने सोने का लॉकेट देखा और फिर दुकान संचालक की आंखों में मिर्च डाल दिया, इस दौरान आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन दुकान संचालक ने पहले उसके हाथ से लॉकेट छीन लिया और फिर शोर मचा दिया जिसके बाद दुकान के बाहर खड़े हुए लोगों ने चोर को पकड़ लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई लगा दी बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
ALSO READ: Rewa Itwari Train Cancelled: रीवा इतवारी ट्रेन को लेकर आई बुरी खबर, रेलवे ने एक बार फिर किया निरस्त
दुकान संचालक ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट विश्वविद्यालय थाना में दर्ज कराई है इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ कर रही है.
2 Comments