Latest News

IPS Officer Harshvardhan Singh Death: सिंगरौली एसडीएम के बेटे आईपीएस ऑफिसर हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत

IPS Officer Harshvardhan Singh Death: सिंगरौली देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह (Devsar SDM Akhilesh Singh) के बेटे आईपीएस ऑफिसर हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में दुखद मौत

IPS Officer Harshvardhan Singh Death: सिंगरौली जिले के देवसर एसडीएम के आईपीएस बेटे हर्षवर्धन सिंह (IPS Officer Harshvardhan Singh) की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई, बता दें कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत देवसर में एसडीएम के पद पर पदस्थ अखिलेश सिंह (Devsar SDM Akhilesh Singh) के बेटे हर्षवर्धन सिंह जो 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.

आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक के हासन में सड़क हादसे का शिकार हो गए इस दुर्घटना में उनकी दुखद मौत हो गई वही ड्राइवर को मामूली खरोच आई है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में ज्वेलरी शॉप में दुकान संचालक की आंखों में मिर्च डालकर भागा चोर, लोगों ने पकड़कर पीटा

रीवा में रहता है परिवार

हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली देवसर एसडीएम के पद पर पदस्थ है हर्षवर्धन का परिवार मुख्य रूप से बिहार का हैं, लेकिन सिंगरौली जिले में नौकरी होने के कारण पूरा परिवार रीवा में निवास करता है इस हादसे के बाद पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है.

ALSO READ: रीवा में कंप्यूटर ऑपरेटर को मजदूर बनकर फार्म हाउस में करवाया काम, तंग आकर पीड़ित ने खाया जहर

कर्नाटक में हुआ हादसा

हर्षवर्धन सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से मैसूर के हासन जा रहे थे तभी रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास हासन-मैसूर रोड में उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिसके कारण गाड़ी का चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार गाड़ी सड़क के किनारे बने घर से टकरा गई इस, हादसे में हर्षवर्धन सिंह के सर पर गंभीर चौटाई जिसके बाद उन्हें तत्काल गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए भेजा गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ALSO READ: Rewa Itwari Train Cancelled: रीवा इतवारी ट्रेन को लेकर आई बुरी खबर, रेलवे ने एक बार फिर किया निरस्त

2 दिन पहले पिता से मिले थे हर्षवर्धन

हर्षवर्धन के पिता सिंगरौली जिले के देवसर में बतौर एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं हर्षवर्धन दो दिन पहले ही अपने पिता से मिलने देवसर आए थे और फिर सिंगरौली से जबलपुर और जबलपुर से फ्लाइट लेकर कर्नाटक के लिए रवाना हो गए थे वहां वह अपनी पहली पोस्टिंग के लिए हासन जिला जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए.

हर्षवर्धन दो भाइयों में से थे छोटा भाई आनंद वर्धन सिंह जोआईआईटी कर रहे हैं इस घटना के बाद  पिता को सूचना दी गई जिसके बाद पूरा परिवार कर्नाटक के लिए रवाना हो चुका है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!