Rewa News: आपस में भिड़ी रीवा जिले के दो अनुभागों की पुलिस, जानिए कौन पड़ा भारी
Rewa Police Cricket Match: रीवा जिले में सिरमौर और डभौरा अनुभाग पुलिस के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच का मुकाबला, डभौरा ने अपने नाम किया जीत का खिताब
Rewa News: रीवा जिले में आज दो अनुभागों की पुलिस आपस में भिड गई जिसमें से डभौरा अनुभाग की पुलिस ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है, मामला था क्रिकेट मैच का जिसमें रीवा के दो अनुभाग डभौरा और सिरमौर के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला 25 जनवरी को रखा गया.
अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाली पुलिस को आज लोगों ने क्रिकेट के मैदान में छक्का चौका लगाते देखा, यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ रही, यह रोमांचक क्रिकेट मैच रीवा जिले के डभौरा एवं सिरमौर अनुभाग के बीच खेला गया.
ALSO READ: Rewa News: मैहर को मिला नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन, मऊगंज को अब तक नहीं मिल पाई जमीन
डभौरा अनुभाग ने जीता खिताब
रीवा जिले के डभौरा अनुभाग की पुलिस की सीधी भिड़ंत सिरमौर अनुभाग की टीम से हुआ, जिसमें से इस क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में सिरमौर अनुभाग को 6 विकेट से हराकर डभौरा ने जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है, सिरमौर ने 15 ओवर में 98 रन का टारगेट दिया था जिसे डभौरा ने 4 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में ही मैच जीत लिया, डभोरा व सिरमौर अनुभाग के बीच हुआ क्रिकेट का रोचक मुकाबला.
One Comment