Madhya PradeshRewa news
Rewa News: रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सेमरिया व जवा के SDM के वेतन आहरण पर लगाई रोंक
Rewa News: समाधान ऑनलाइन की शिकायतें लंबित रहने पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल हुईं नाराज, SDM के वेतन आहरण पर लगाई रोक

WhatsApp Group
Join Now
रीवा: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के पांच एसडीएम के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है, कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा यह कार्यवाही कलेक्ट्रेट मोहन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान की गई है जिसमें से त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सेमरिया व जवा के एसडीएम के वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई सहित विभिन्न फोरम में प्राप्त हुई शिकायतों के निराकरण की विभागवार व अनुभागवार समीक्षा की, समाधान ऑनलाइन की राजस्व से संबंधित शिकायतें लंबित रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सेमरिया व जवा के एसडीएम के वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिये.
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त सभी स्तर की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराकर पोर्टल में दर्ज करायें तथा कोई भी विभाग सी व डी श्रेणी में न रहे, उन्होंने अक्टूबर माह की मांगे आधारित शिकायतों को निराकृत कराने तथा सीएम निवास तथा सीएम मानीटरिंग की शिकायतों को निराकृत कराने के निर्देश दिये.
ALSON READ: Vyapam Scam: व्यापम घोटाला का चौंकाने वाला मामला, कांस्टेबल ने 11 साल तक कर ली नौकरी अब 14 साल की हुई जेल
कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की भी विभागवार समीक्षा की जायेगी अत: विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करायें, बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी स्वत: टीएल में उपस्थित रहे आवश्यक होने पर अनुमति लेकर ही प्रतिनिधि भेंजे, उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यालयों में सोलर एनर्जी पैनल लगाये जाने हेतु जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.
2 Comments