Mauganj News: मऊगंज भाजपा को जल्द मिलेगा नया जिला अध्यक्ष, रेस में दौड़ रहे यह प्रमुख नाम
Mauganj BJP New District President: मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर पार्टी की राय रायशुमारी पूरी हो चुकी है, जल्द ही मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा होने वाली है
Mauganj News: मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की चर्चा पर विराम लगने जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने रायशुमारी के बाद मऊगंज भाजपा के नए जिला अध्यक्ष का नाम डायरी में नोट कर लिया है. दरअसल पिछले कई महीनो से मऊगंज भाजपा के अगले जिला अध्यक्ष के नाम की खूब चर्चाएं हो रही थी इसमें जिले के कई धुरंधर नेताओं के नाम जिला अध्यक्ष की रेस में दौड़ रहा था.
लेकिन हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रामलाल रौतेल (कोल विकास प्राधिकरण प्रदेश अध्यक्ष) को मऊगंज भेजा गया था. उनके साथ संतलाल गौतम (वरिष्ठ भाजपा नेता पन्ना), केके तिवारी सीधी सहित कई अन्य नेता रायशुमारी में शामिल हुए थे.
इस बैठक के दौरान भाजपा के कई स्थानीय नेताओं के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहे. बैठक में मऊगंज भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा हुई, जिसमें से एक दर्जन नाम सामने आए. बैठक के दौरान इन नेताओं के राजनीतिक पृष्ठभूमि और पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव की चर्चा हुई.
ALSO READ: Mauganj News: बेटे ने मांगी कार तो पिता ने दे दी मौत, 8 महीने बाद उलझी हत्या की गुत्थी
मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में यह प्रमुख नाम
मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में वैसे तो दो दर्जन से अधिक भाजपा नेता दौड़ लगा रहे हैं, भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम इतने हैं कि खुद रायशुमारी के लिए आए हुए रामलाल रौतेल भी असमंजस में पड़ गए, फिलहाल रायशुमारी के दौरान भाजपा के नए जिला अध्यक्ष की रेस में दौड़ रहे कुछ प्रमुख नाम को नोट करते हुए इसे भोपाल भेज दिया गया है जिसमें से यह नाम प्रमुख है.
- राजेंद्र मिश्रा
- विनोद सिंह सेंगर
- देवेंद्र शुक्ला
- प्रसून द्विवेदी
- वीरेंद्र बहादुर सिंह
- संतोष सिंह सिसोदिया
- वंश गोपाल तिवारी
- पंकज पांडे
- श्रीधर पयासी
- महेश चंद्र राल्ही
- शिववती नंदन मिश्रा
मऊगंज जिले में आयोजित हुई पार्टी की इस बैठक के दौरान इन नाम की सबसे अधिक चर्चा रही, जिसमें से बैठक में आये हुए पार्टी के नेताओं ने कुछ प्रमुख नाम डायरी में नोट कर लिया है जो भोपाल के लिए भेज दिए गए हैं.
ALSO READ: Rewa To Goa Train: रीवा से गोवा ट्रेन को लेकर आई बुरी खबर, 6 घंटे तक परेशान होते रहे यात्री
भोपाल से तीन नामो का होगा चयन
रायशुमारी के दौरान आए हुए नेताओं ने जिला अध्यक्ष के लिए कुछ प्रमुख नाम डायरी में नोट किए हैं जिनको लेकर भोपाल में भी बैठक की जाएगी, इस बैठक के दौरान तीन नाम फाइनल होंगे जो दिल्ली के लिए भेजा जाएंगे, जहां आगे मऊगंज भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगेगी. माना जा रहा है कि 30 से 31 दिसंबर के बीच पार्टी मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के खतिलवार गांव में तेंदुए का आतंक, वनकर्मी सहित चार लोगों पर किया हमला
दोबारा कुर्सी पर बैठ सकते हैं राजेंद्र मिश्रा
मऊगंज भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है माना जा रहा है कि पार्टी दोबारा से उन्हें मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा सकती है, बैठक के दौरान भी राजेंद्र मिश्रा का नाम सबसे प्रबल रूप से सामने आया, इसको देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राजेंद्र मिश्र को फिर से मऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
One Comment