MPPSC Result 2022: रीवा में ऑटो चालक की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, बिना कोचिंग के किया पिता के सपने को साकार
Ayesha Ansari Rewa: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट आ गया है जिसमें रीवा की आयशा अंसारी का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है

MPPSC Result 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट आ चुका है ऐसे में कई लोगों के सपने साकार हुए हैं, इस लिस्ट में रीवा की एक बेटी का भी नाम है जिसके पिता ऑटो चलाते थे पढ़ाई लिखाई के पैसे नहीं थे इसके बावजूद भी बेटी ने बिना कोचिंग के ही पिता के सपने को साकार कर दिया है, पिता का सपना था कि उनके भी घर से कोई डिप्टी कलेक्टर बने आखिरकार बेटी आयशा (Ayesha Ansari Rewa) ने यह सपना साकार कर दिया है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा वर्ष 2022 का रिजल्ट (MPPSC Result 2022) घोषित हो चुका है जिसमें रीवा के रहने वाले मुस्लिम अंसारी ने एक सपना देखा था, मुस्लिम अंसारी रोजाना सुबह टहलने जाया करते थे अक्सर पुलिस लाइन रीवा में वह पुलिस अधिकारियों को देखा करते थे इस दौरान उन्होंने एक दीवार पर डिप्टी कलेक्टर का बोर्ड देखा, इसके बाद घर पर आकर उन्होंने बेटी आयशा (Ayesha Ansari Rewa) से चर्चा की कि मेरा भी सपना है कि मेरे घर पर भी ऐसा ही नेम प्लेट वाला बोर्ड लगे.
MPPSC Result 2022
पिता के सपने को आखिरकार बेटी आयशा अंसारी (Ayesha Ansari Rewa) ने साकार कर दिखाया है आयशा के पिता मुस्लिम अंसारी ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं मां घर पर रहती हैं, आयशा ने बताया कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं, बड़ी-बड़ी कोचिंग ज्वाइन करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे जिसके कारण मैंने अपने कमरे को ही स्टडी रूम बना लिया और सेल्फ स्टडी करके मैं यहां तक पहुंची हूं.
आयशा ने अपनी इस कामयाबी की वजह पिता मुस्लिम अंसारी और मां रुखसाना अंसारी को बताया है इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में मेरे मां-बाप के अलावा मेरे दोस्तों ने भी मेरा खूब साथ दिया.
One Comment