Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में “Harsha Richhariya” के बाद वायरल हुई एमपी के इंदौर की Monalisa
Indore Girl Viral in Mahakumbh: मध्य प्रदेश की हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) के बाद प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई एमपी के इंदौर की रहने वाली (Monalisa) मोनालिसा

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में कब कौन वायरल हो जाए यह बताओ बना बेहद मुश्किल है मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) के वायरल वीडियो तो आपने देखे ही होंगे लेकिन अब उनके बाद इंदौर की रहने वाली (Monalisa) मोनालिसा इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है.
Mahakumbh Viral Girl Monalisa को लोग नेचुरल ब्यूटी कहकर भी बुला रहे हैं, देखते ही देखते मोनालिसा के हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो चुके हैं लोग अब उन्हें बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन से कंपेयर करने लगे हैं, और इंटरनेट पर जमकर उनके कत्थई आँखों की तारीफ हो रही है.
Mahakumbh Viral Girl Monalisa Kaun Hai..?
अब आपके मन जरूर उठ रहा होगा कि आखिर महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा कौन है और क्या करती है, बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली है और वह माल बेचने का काम करती है मोनालिसा अपनी बहन के साथ भारत के अलग-अलग जगह में जाकर वहां के मंदिरों के आसपास घूम कर रुद्राक्ष जैसे माल बेचने का काम करती हैं वर्तमान में मोनालिसा महाकुंभ में आई हुई है जहां से वह वायरल हुई.
View this post on Instagram
कत्थई आंखों की हो रही तारीफ
मोनालिसा इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है वायरल होने की सबसे बड़ी वजह उनकी कत्थई आंखों और मासूम चेहरा है जहां एक तरफ बॉलीवुड की हीरोइन ने महंगे महंगे मेकअप करती हैं वही महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) की नेचुरल ब्यूटी ने सभी का मनमोहन लिया है उनके कत्थई आंखों की तारीफ खूब हो रही है.
ALSO READ: Upcoming Samsung S25 Ultra: बस कुछ ही दिनों में लांच होगा यह Latest Smartphone, जानें कीमत और डिटेल
2 Comments