Mahakumbh Fire News: प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग, कई टेंट और शिविर जलकर खाक
Mahakumbh Fire News Hindi: प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग दमकल की कई गाड़ियां मौजूद शास्त्री ब्रिज के नीचे कई टेंट जलकर खाक

Mahakumbh Fire News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज उसे वक्त भगदड़ मच गई जब अचानक से शास्त्री ब्रिज के नीचे मौजूद टेंट और शिविर में भीषण आग लग गई, आग लगने की घटना के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल निर्मित हो गया, पुलिस के साथ-साथ तुरंत दमकल की गाड़ियां पहुंची लेकिन आग इतनी भीषण है कि अब तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.
अत्यंत दुःखद! #MahaKumbh में आग लगने की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रही है ।
माँ गंगा से सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना है 🙏 pic.twitter.com/Msg6MGIvUE
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 19, 2025
जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि शास्त्री ब्रिज के नीचे मौजूद टेंट में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह आग लगी और फिर धीरे-धीरे इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण आसपास के इलाके में मौजूद टेंट भी इसकी चपेट में आ गए, जानकारी के अनुसार गोरखपुर प्रेस की एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई है.
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद – Mahakumbh Fire News
महाकुंभ में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतजाम किए गए थे आग लगने की घटना के कुछ ही मिनट बाद तत्काल दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए लगातार आग बुझाने का काम भी किया जा रहा है इसके अलावा भगदड़ का माहौल निर्मित ना हो सके इसके लिए भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए जुटा हुआ है.
Mahakumbh Mela 2025 Fire Tragedy Video
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शास्त्री ब्रिज के नीचे लगी भीषण आग के वीडियो भी सामने आए हैं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं अब तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने लोगों के हाथ होने की खबर है फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है.
One Comment