MP News: अक्षय कांति बम के BJP में शामिल होने के बाद पत्रकार ने जीतू पटवारी को सुनाई खरी खोटी, वीडियो हुआ वायरल
PCC Chief Jitu Patwari को पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुनाई खरी खोटी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल BJP के प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
MP News: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट में चुनाव होने से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेते हुए कांग्रेस का हाथ छोड़ BJP का दामन थाम लिया. इसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने आज एक पत्रकार वार्ता बुलाई जिसमें उन्होंने इंदौर वासियों से शहर को बचने की अपील की इसी के साथ ही उन्होंने मीडिया पर कई आरोप लगाए.
मीडिया पर आरोप लगाने के बाद एक पत्रकार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) पर भड़क गया और पत्रकार वार्ता के दौरान ही जीतू पटवारी को खरी खोटी सुना दी. पत्रकार के द्वारा कहा गया कि मीडिया शहर में काफी मजबूत स्थिति में है आप खुद अपने प्रत्याशी को संभाल नहीं पाए.
ALSO READ: रीवा में रिटायरमेंट से एक दिन पहले संयुक्त संचालक निलंबित, अनियमितता के मामले में 6 पर कार्यवाही
इसका वीडियो BJP के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शेयर किया है पत्रकार ने कहा कि मीडिया मजबूत स्थिति में है आप मीडिया पर आरोप ना लगायें. मीडिया किसी से बने वाला नहीं है आप खुद अपने उम्मीदवार को संभाल कर नहीं रख पाए और उसका दोष आप शहर की जनता को दे रहे हैं यह गलत है.
पत्रकार ने जीतू पटवारी को कहा कि आप शहर को जिम्मेदार मानते हैं आपने जब इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय कांति बम को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था तो क्या आप शहर वालों और मीडिया वालों से पूछने आए थे? पत्रकार ने कहा इससे जनता का कोई लेना देना नहीं है.
ALSO READ: आज से भरे जाएंगे एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म, जानिए कब होगा एग्जाम
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को आज इंदौर में मीडिया ने दिया करारा जवाब….
“मीडिया मज़बूत है , आप मीडिया पर आरोप ना लगाये…
आप ख़ुद अपने उम्मीदवार को सँभाल कर नहीं रख पाये और उसका दोष आप शहर की जनता को दे रहे हो…
यह ग़लत है…
अपनी नाकामी का ठीकरा मीडिया और… pic.twitter.com/vM7hu9kvrO
— Narendra Saluja ( मोदी का परिवार ) (@NarendraSaluja) April 30, 2024
2 Comments