Rewa Mumbai Train: रीवा से मुंबई का सफर हुआ आसान, आज से शुरू हुई जनरल डिब्बो वाली बांद्रा रीवा ट्रेन
रीवा जिले वासियों को आज से मिलेगी राहत शुरू हुई रीवा से मुंबई के लिए जनरल डिब्बे वाली ट्रेन - Rewa Mumbai Train
Rewa Mumbai Train: रीवा से मुंबई का सफर अब आसान होने जा रहा है. क्योंकि आज 2 मई से पटरी में जनरल डिब्बो वाली बांद्रा टर्मिनल रीवा ट्रेन दौड़ने लगी है.रेलवे विभाग ने रीवा से मुंबई बांद्रा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई है इस ट्रेन के सभी कोच जनरल रहेंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप आज 2 मई को बांद्रा टर्मिनस से चलकर कल 3 मई को रीवा पहुंचेगी वहीं रीवा से 3 मई को बांद्रा के लिए रवाना होगी.
बांद्रा टर्मिनल से रीवा आने की समय सारणी
ट्रेन नंबर 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा हर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 4:30 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह मैहर 4:36 बजे सतना 5:25 बजे और 7:00 रीवा पहुंचेगी. यह ट्रेन आज 2 मई से हर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से रीवा के लिए रवाना होगी. 2. 9. 16. 23 व 30 मई और 6.13. 20.वा 27 जून तक रीवा के लिये चलेगी.
रीवा से बांद्रा टर्मिनल की समय सारणी
ट्रेन क्रमांक 09130 रीवा- बांद्रा टर्मिनस हर शुक्रवार को रीवा से सुबह 11:00 रवाना होगी जो सतना 12:50 बजे मैहर 1:15 बजे और अगले दिन 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. रीवा से 3 मई से हर शुक्रवार को चलने वाली यह रीवा बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 3.10. 17. 24 एवं 31 मई और 7.14.21.वा 28 जून 2024 तक रीवा से बांद्रा के लिऐ चलेगी.
इन स्टेशनों पर बनाया गया स्टॉपेज
बांद्रा टर्मिनल से रीवा दोनों दिशाओं में चलने वाली यह ट्रेन बोरीवली.बोईसर. बापी.वलसाड.भेस्तान. चलथान. बारडोली. नंदुरबार.पालधी भुसावल. खंडवा. इटारसी जबलपुर कटनी मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
One Comment