Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश
होली को ध्यान में रखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश, रीवा और मऊगंज जिले की समस्त मदिरा दुकानें रहेगी बंद
Rewa News: होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा और मऊगंज जिले की समस्त मदिरा दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 25 मार्च को होली खेली जाएगी. इस दौरान नशेड़ियों के हुड़दंग को रोकने के उद्देश्य से रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा और मऊगंज जिले की समस्त मदिरा दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है.
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 25 मार्च को होली के दिन रीवा और मऊगंज जिले की समस्त मदिरा दुकान बंद रहेगी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने होली में मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं यह आदेश मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है.
इस अवधि में कंपोजिट मदिरा दुकान, देशी-विदेशी मदिरा भंडार, वियर वार मदिरा परिवहन व बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक सहित आयुक्त आबकारी विभाग को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
Holika Dahan 2024 Muhurat: इस साल कब है होली. जाने होलिका दहन का मुहूर्त और पूजन विधि
One Comment