Entertainment NewsLatest News

Holika Dahan 2024 Muhurat: इस साल कब है होली. जाने होलिका दहन का मुहूर्त और पूजन विधि

Holika Dahan 2024 Muhurat: होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक पर्व है. पूरे देश में इसका अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. होली भाईचारे, आपसी प्यार और सद्भावना का त्योहार है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों से मेलजोल करते हैं.

Holika Dahan 2024 Muhurat: होली हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है. बसंत का महीना लगने के पश्चात ही इसका इंतजार चालू हो जाता है. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात्रि होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है और इसके अगले दिन ही होली मनाई जाती है. हिंदू धर्म के मुताबिक होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है.

होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक पर्व है. घरों में गुझिया और अच्छे पकवान बनते हैं.लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग-गुलाल लगाते हैं और होली की बधाइयां देते हैं. इसवर्ष होली की सही तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है.

Mahashivratri 2024: फिल्मी दुनिया नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये सितारे

पूर्णिमा तिथि

फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन (Holika Dahan Time 2024) और इसके अगले ही दिन होली मनाई जाती है. इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा तारीख 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से आरंभ होगी. वहीं इस तारीख का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा.

होलिका दहन 2024 (Holika Dahan 2024 Muhurat)

24 मार्च को होलिका दहन है. होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक है. ऐसे में होलिका दहन के लिए आपको केवल 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा.

कब है होली 2024? (Holi Kab Hai 2024)

होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस वर्ष 25 मार्च को होली मनाई जाएगी . इस दिन पुरे देश में धूमधाम से होली मनाई जाएगी.

Mathura Vrindavan Holi 2024: मथुरा-वृंदावन में मनाने जा रही हैं होली, इन जगहों पर ठहर में ठहर सकती हैं महिलाएं

होलिका दहन पूजा की विधि (Holika Dahan Shubh Muhurat 2024)

  • होलिका दहन की पूजा के लिए सबसे पहले स्नान करना आवश्यक है.
  • स्नान के बाद होलिका की पूजा वाले जगह पर उत्तर या पूरब दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं.
  • पूजा करने के लिए गाय के गव्य से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाएं.
  • वहीं पूजा की सामग्री के लिए रोली, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी,.मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, 5 से 7 तरह के अनाज और एक लोटे में पानी रख लें.
  • इसके बाद इन सभी पूजा सामग्री के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा करें. मिठाइयां और फल फूल चढ़ाएं.
  • होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नरसिंह की भी विधि-विधान पूर्वक पूजा करें और फिर होलिका के चारों ओर 7 बार परिक्रमा करें.

जल्द निपटा ले Fastag KYC से जुड़ा यह काम, वरना टोल प्लाजा पर हो जाएगी मुश्किल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!