Mahashivratri 2024: फिल्मी दुनिया नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये सितारे
महाशिवरात्रि 2024 का पावन पर्व 8 मार्च को आने वाला है ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं - Mahashivratri 2024
Mahashivratri 2024: 8 मार्च 2024 को पूरे देश में महाशिवरात्रि का जश्न मनाया जाएगा. इस खास मौके पर हर कोई भगवान शिव और पार्वती की भक्ति में लीन रहेगा. बॉलीवुड में भी महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. बहुत से सेलिब्रिटीज भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं और वो सभी हर साल पूजा-अर्चना करते हैं. कुछ सेलिब्रिटीज तो ऐसे हैं जिन्होंने टैटू के जरिए अपनी भक्ति दिखाई है.
यह बॉलीवुड सितारे महादेव के हैं बहुत बड़े भक्त. भगवान शिव के भक्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स एक स्टार भगवान शिव के लिए रखता है व्रत कुछ सितारों ने बनवाया है भोलेनाथ का टैटू. जब भी बात बॉलिवुड दुनिया की आती है तो ख्याल केवल ग्लैमर का आता है. आखिर हो भी क्यों ना? फिल्मी सितारे ग्लैमर के लिए ही मशहूर होते हैं. मगर फैशनेबल और लग्जरी लाइफ जीने वाले कई सितारे ऐसे भी हैं, जो अध्यात्म से जुड़े हैं.
कुछ महादेव के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ ने अपने शरीर में महादेव की फोटो तक बनवा ली है. चलिए उन सितारों के बारे में आपको बताते हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. इस बात का अंदाजा अभिनेता के चेस्ट पर बने भोलेनाथ के टैटू से लगाया जा सकता है. वह भगवान की पूजा-अर्चना भी करते हैं. अजय देवगन अक्सर भोलेनाथ की फोटो शेयर करते रहते हैं. अजय देवगन ने अपने सीने में महादेव का टैटू भी बनवाया है जिसे कई फिल्मों में देखा भी जा सकता है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों का रिस्पेक्ट करती हैं. वह भगवान शिव की बहुत बड़ी डीवोटी हैं. वह हर साल केदारनाथ के दर्शन करती हैं. पिछले वर्ष वह बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ भी गई थीं.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के दिल में भगवान शिव का बास रहता है. एक इंटरव्यू में स्वयं टाइगर ने एक्सेप्ट किया था कि वह भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं और वह बचपन से उनमें आस्था रखते हैं. यही नहीं, पहले वह हर सोमवार का व्रत भी किया करते थे. वह महाशिवरात्रि का व्रत भी रखा करते हैं.
Famous Temples of India: भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर, जहां एक बार हर श्रद्धालु को जरूर जाना चाहिए
कुणाल खेमू (Kunal Kemmu)
कुणाल खेमू के मन में महादेव के प्रति कितनी आस्था है, यह उनके पीठ पर बने त्रिशूल से साफ जाहिर है. वह घर में हर साल महाशिवरात्रि पर पूजा-पाठ भी करवाते हैं.
कंगना रनोट (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट को अक्सर महादेव की भक्ति में लीन देखा जाता है. वह घर पर पूजा-पाठ कराने के साथ-साथ मंदिर वगैरह भी जाती रहती हैं. वह आदियोगी मंदिर या फिर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने जाती रहती हैं. वह महाशिवरात्रि के त्योहार भी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं.
मौनी रॉय (Mouni Roy)
Mahashivratri 2024 – टीवी से बॉलीवुड और ओटीटी पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय असल जिंदगी में पूजा-पाठ करने वालों में से एक हैं. मौनी रॉय भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं. यूं तो वह देश के कोने-कोने में जाकर भगवान शिव के दर्शन करती रहती हैं, लेकिन वह अक्सर आदियोगी मंदिर में नजर आती हैं.
Bollywood की इस अभिनेत्री ने शादी के लिए बदला धर्म, फिल्मो को छोड़कर बन गई करोड़ों की मालकिन
संजय दत्त (Sanjay Dutt) – Mahashivratri 2024
सिनेमा के खलनायक रियल लाइफ में बहुत आध्यात्मिक हैं. उनके फॉलो करने वाले अच्छे से वाकिफ होंगे कि संजय दत्त महादेव के कितने बड़े भक्त हैं. अभिनेता ने अपनी बाजू पर भोलेनाथ का टैटू बनवाया है, जिसके नीचे ओम नम: शिवाय भी लिखा हुआ है. वह भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते रहते हैं.
View this post on Instagram
3 Comments