Entertainment NewsLatest News

Mahashivratri Shubh Muhurat 2024: महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

शिव भक्तों का इंतजार हुआ खत्म 8 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का त्योहार जानिए शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि - Mahashivratri Shubh Muhurat 2024

Mahashivratri Shubh Muhurat 2024: माना जाता हैं कि शिवरात्रि के पावन दिन पर भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत आसान होता है. इस दिन महादेव की कृपा जिस पर हो जाए, उसका जीवन आनन्द से भर जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार शुक्रवार, 8 मार्च को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था. शिवजी और पार्वतीजी का विवाह भी इस दिन माना जाता है.

Mahashivratri 2024 Lucky Zodiac Sign: 300 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा अद्भुत योग, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शिव जी, हर काम होंगे पूरे

महाशिवरात्रि 2024 कब है (Mahashivratri Shubh Muhurat 2024)

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को हर वर्ष महाशिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जाता है. शिवरात्रि दिव्य और चमत्कारी शिव कृपा का महापर्व माना जाता है. कहा जाता हैं कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है. इस दिन महादेव का आशीर्वाद जिस पर हो जाए, उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार शुक्रवार, 8 मार्च को मनाया जाएगा. आइए आपको शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और कुछ दिव्य बताते हैं.

महाशिवरात्रि का महत्व (Mahashivratri Ka Mahatva)

हिन्दू सभ्यता के मुताबिक़, इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था. शिवजी और पार्वतीजी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन व्रत, उपवास, मंत्रजाप और रात्रि जागरण का खास महत्व बताया गया है. शिवरात्रि की हर एक पहर परम शुभ होती है. महाशिवरात्रि पर महादेव और मां पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद मिलता है. ये पूजा चार बार की जाती है.

Maha Shivratri Puja Vidhi: महाशिवरात्रि पूजा का सबसे सरल तरीका, फायदा भी मिलेगा ज्यादा, धन प्राप्ति में मिलेगा लाभ

महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2024 Shubh muhurt)

महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त चार पहर में होगा इस समय पर पूजा करने पर विशेष फल प्राप्त होता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है आईए जानते हैं महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Mahashivratri Shubh Muhurat 2024).

  • प्रथम प्रहर की पूजा समय- 8 मार्च शाम 06.25 बजे से रात्रि 09.28 बजे तक.
  • दूसरे प्रहर की पूजा का समय- रात 09.28 बजे से 9 मार्च मध्य रात्रि 12.31 बजे तक.
  • तीसरे प्रहर की पूजा का समय- 9 मार्च मध्य रात 12.31 बजे से प्रातः 03.34 बजे तक.
  • चतुर्थ प्रहर की पूजा का समय- 9 मार्च को प्रातः 03.34 बजे से प्रातः 06.37 बजे तक.

Mahashivratri 2024: फिल्मी दुनिया नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये सितारे

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!