Business NewsMadhya Pradesh

Railway News: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों को रेल लाइन से जोड़ने की योजना, घट जाएगी दूरी

Railway News मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के बीच दो शहरों को रेल से जोड़ने की योजना तैयार हो रही है जिसे इनके बीच की दूरी 100 km तक घट जाएगी।

Railway News: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों को रेल लाइन से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है जिसके बाद इन दोनों शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी. दरअसल प्रयागराज से मध्य प्रदेश के रीवा की सीधा रेलसंपर्क किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. जिले के मेजा रोड स्टेशन से मांडा, कोरांव होते हुए रीवा तक नई रेल लाइन बिछाए जाने का मामला रेलवे बोर्ड पहुंचा है. एनसीआर की ओर से भेजे गए पत्र में इस लाइन के लिए सर्वे करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

DSP Shivali Chaturvedi: सरकारी स्कूल की छात्रा से अफसर बनने तक का सफर, पढ़िए शिवाली चतुर्वेदी की कहानी

अभी सतना से गुजर कर ही ट्रेन से रीवा पहुंचा जाता है इस रेल मार्ग से प्रयागराज से रीवा की दूरी कुल 227 km की तय करनी पड़ती है फिलहाल इस मार्ग पर प्रयागराज से केवल ट्रेन आनंद विहार-रीवा सुपरफास्ट है. यहां से इसकी रवानगी सुबह 6.10 बजे होती है जो 11.10 बजे रीवा पहुंच जाती है. वहीं सड़क मार्ग से प्रयागराज से रीवा की कुल दूरी लगभग 130 km है. इस मार्ग पर नारीबारी, चाकघाट, सोहागी, मनगवा आदि स्थान पड़ते हैं.

अब रीवा तक रेल यात्रा छोटा करने की बात हुई है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है कि मेजा रोड या मांडा रेलवे स्टेशन से कोरांव होते हुए रीवा तक नई रेल लाइन बिछाई जाए.

MP Karmchari News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कर्मचारियों को फिर दिया बड़ा तोहफा, बढ़ जाएगा ₹10000 तक वेतन

अभी प्रयागराज में कोरांव एकमात्र ऐसी विधानसभा है जो रेलवे लाइन से अछूती है. इस संबंध में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने भी उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन को पूर्व में पत्र भेजकर कोरांव होते हुए रीवा तक नई रेलवे लाइन बिछाने की बात कही है. सांसद के इस प्रस्ताव पर उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर रीवा तक लाइन बिछाने के लिए सर्वे की स्वीकृति मांगी है.

ऑफिसर्स का मानना है कि बोर्ड द्वारा यह स्वीकृति दी जा सकती है. इस बारे में सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी का मानना है कि यदि रीवा तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो प्रयागराज से उसकी दूरी काफी हद तक घट जाएगी.

Ford Edge L 2024: भारत मे क्रेटा को कड़ी टक्कर देने के लिए ford india लांच कर सकता है यह गाड़ी? जानिए पूरी सच्चाई

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!