Mauganj Breaking: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल दोबारा से गिरफ्तार, 2 घंटे पहले ही अस्थाई जेल से हुए थे रिहा
Mauganj Vidhayak Pradeep Patel Arrested: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) को दोबारा से महादेवन शिव मंदिर देवरा से किया गया गिरफ्तार, वज्र वाहन में बैठाकर ले जा रही है पुलिस
Mauganj Breaking: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल दोबारा से गिरफ्तार हो चुके हैं, दरअसल प्रदीप पटेल को 19 नवंबर से हिरासत में लेकर रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा गया था जहां आज लगभग 8:00 बजे उन्हें स्थाई जेल से रिहाई मिली, लेकिन दोबारा से विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj Vidhayak Pradeep Patel) को गिरफ्तार करते हुए वज्र वाहन से ले जाया जा रहा है.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा के अस्थाई जेल से रिहा होने के बाद तुरंत देवरा महादेवन शिव मंदिर मऊगंज के लिए रवाना हुए थे लेकिन जैसे ही वह लगभग 9:30 बजे के आसपास देवरा महादेवन मंदिर पहुंचते हैं तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें दोबारा से गिरफ्तार (Mauganj Vidhayak Pradeep Patel Arrested) कर लिया है.
ALSO READ: Rewa Breaking: अस्थाई जेल से रिहा हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, महादेवन शिव मंदिर के लिए रवाना
वज्र वाहन में बैठाकर रवाना हुई पुलिस
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा से अपने दल बल के साथ देवरा महादेवन शिव मंदिर के लिए रवाना हुए थे लेकिन मंदिर के आसपास पुलिस के द्वारा भारी बैरिकेडिंग की गई है जिसके कारण मऊगंज विधायक मंदिर तक नहीं पहुंच पाए मंदिर के समीप ही बनाई गई बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने उन्हें रोक कर दोबारा से गिरफ्तार करते हुए वज्र वाहन में बैठा लिया.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में यहां बनाया जा रहा 76 करोड रुपए की लागत से नया ब्रिज, कम होगी 100 किलोमीटर की दूरी
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है, मंदिर परिसर के आसपास लगभग 190 की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है विधायक प्रदीप पटेल के साथ-साथ दोबारा से चार से पांच की संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नईगढ़ी विश्राम गृह ले जाने की तैयारी
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को देवरा महादेवन शिव मंदिर से गिरफ्तार करते हुए मऊगंज जिले के नईगढ़ी विश्राम गृह ले जाने की तैयारी है, विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस के वज्र वाहन की मदद से नईगढ़ी विश्राम गृह ले जाया जा रहा है, जहां विधायक को फिर से अस्थाई रूप से नजर बंद किया जाएगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर दंगा कांड की पूरी सच्चाई, ऐसे हुई बवाल की शुरुआत