Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में डायरिया का प्रकोप, फिर सामने आए चार मरीज, पूर्व में बच्ची की हो चुकी है मौत

मऊगंज जिले के हनुमना तहशील अंतर्गत ढावा तिवरियान के बाद नाऊन भलुआ और देवरा गाव से भी डायरिया के मरीज आये सामने,चार को लाया गया मऊगज अस्पताल

Mauganj News: मऊगंज जिले में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर 4 मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, दरअसल हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ढाबा तिवारीयान गांव में चार दिन पूर्व 30 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी तो वहीं दो गर्भवती महिलाओं ने पेट में पल रहे बच्चों को भी खो दिया था.

ALSO READ: MP News: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही 10000 की रिश्वत लेते महिला उप पंजीयक गिरफ्तार

हनुमना तहसील क्षेत्र के ढाबा तिवारीयान गांव में दोबारा से डायरिया के मरीज सामने आए हैं जिनका अलग-अलग जगह में उपचार चल रहा है, बताया जाता है की हनुमना तहशील क्षेत्र के ढावा तिवरियान गाव मे पाच दिनो से लोग दूषित पानी पीने से 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गये थे, जिसमे एक वच्ची की कल मंगलवार को मौत भी हो चुकी है, अभी भी 15 लोगो का अलग अलग जगहो मे उपचार चल रहा है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले की दूसरी पुलिस कप्तान रसना ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों ने किया स्वागत

वही आज बुधबार को नाऊन गाव से भी दस लोग बीमार हुऐ है जिसमें दो लोगों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है, वही भलुहा गांव निवासी परमसुख आदिवासी उभ्र 60 वर्ष को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है, वहीं देवरा गांव निवासी सपना साकेत उम्र 7 वर्ष अमर साकेत उम्र 5 वर्ष एवं लवकुश साकेत उभ्र 6 माह को उलटी दस्त की शिकायत पर मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि सभी दूषित पानी पीने के कारण बीमार हुए हैं.

ALSO READ: Singrauli Forest Guard Murder: सिंगरौली जिले में महंगी सब्जी के विवाद में वनरक्षक की हत्या, आरोपियों ने पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!