Top 5 Best Selling SUV: ये हैं फरवरी महीने की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी, 5 में से 2 गाड़ियां तो सिर्फ टाटा की हैं. Toyota, Honda लिस्ट से बाहर
फरवरी 2024 का महीना एसयूवी गाड़ियों के लिए काफी ज्यादा अच्छा रहा है. इस महीने टाटा की दो गाड़ियां भी Top 5 Best Selling SUV की लिस्ट में शामिल है. आइये फरवरी महीने की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी के बारें में जानतें हैं

Top 5 Best Selling SUV: फरवरी का महीना एसयूवी गाड़ियों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. इस महीने सभी एसयूवी गाड़ियों की सेल्स अच्छी खासी देखने को मिली. भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में ज्यादातर एसयूवी गाड़ियों की डिमांड साफ तौर पर नजर आ रही है.
यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां भारत मे एसयूवी गाड़ी की तरफ फोकस कर रहीं हैं. भारत में काम कर रही 3 बड़ी कार निर्माता कंपनी ऐसी हैं जिनके पास हर सेगमेंट में एसयूवी गाड़ियां हैं, उन कंपनियों का नाम टाटा,महिंद्रा,हुंडई है.
फरवरी के महीने में टॉप फाइव बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में 5 में से दो गाड़ियां तो सिर्फ टाटा की है. आइये फरवरी महीने की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी के बारे में जानतें हैं.
फरवरी महीने की Top 5 Best Selling SUV
1. Tata Punch
सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी की लिस्ट में टाटा की पंच पहले नंबर पर है. फरवरी 2024 में पंच की 18,438 यूनिट की सेल्स हुई है. Tata Punch की कीमत 6.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
2. Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी की यह गाड़ी टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस महीने ब्रेजा की 15,765 यूनिट की सेल्स हुई है, अगर कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 8.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
3. Hyundai Creta
हुंडई की टॉप सेलिंग एसयूवी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस महीने क्रेटा की सेल्स जनवरी के मुकाबले ज्यादा हुई है. फरवरी 2024 में क्रेटा की सेल्स 15,276 यूनिट हुई है. कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 11 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
4. Mahindra Scorpio
फरवरी महीने में महिंद्रा की इस लेजेंडरी एसयूवी की भी सेल्स अच्छी खासी हुई हैं. फरवरी महीने में महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) और स्कोर्पियो एन (Scorpio N) की सेल्स को मिलाया जाए तो 15,051 यूनिट की सेल्स हुई है.
5. Tata Nexon
फरवरी महींने में Top 5 Best Selling SUV की लिस्ट में 5th नंबर पर टाटा की नेक्सन है जिसकी फरवरी 2024 में 14,395 यूनिट की सेल्स हुई है. टाटा नेक्सन की कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 8.15 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 15.80 लाख एक्स-शोरूम है.
2 Comments