Top 5 best selling Car: फरवरी महीने की सबसे ज्यादा बिकने बाली कारें, पहले और दूसरे नंबर पे सिर्फ मारुति और टाटा का दबदबा, लिस्ट में क्रेटा का नाम ही नही
फरवरी के महीने की कार की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमे पहले नंबर पे हमेशा की तरह सिर्फ मारुति का दबदबा है और दूसरे नम्बर पर टाटा ने भी बाजी मारी है. आइये फरवरी महीने की Top 5 Best selling car के बारे में जानतें हैं - Top 5 best selling Car
Top 5 best selling Car: भारत का कार मार्केट काफी बड़ा मार्केट है, जिसमे से हर महीने लगभग 15 से 20 लाख गाड़ियां भारत मे बिकती हैं. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हमेशा मारुति सुजुकी की का दबदबा रहता है. मारुति सुजुकी हर महीने लगभग 1.20 लाख से लेकर 1.45 लाख गाड़ियों की सेल्स करता है.
लेकिन वहीं टाटा और हुंडई की भिड़ंत हमेशा होती रहती है. किसी महीने टाटा आगे रहता है या फिर किसी महीने हुंडई. आइये आज भारत की Top 5 Best Selling Car के बारे में जानतें हैं. इस महीने कौन सी कार नंबर एक पे है साथ ही दूसरे नंबर का खिताब कौन सी कार के पास है.
ये हैं भारत की Top 5 Best selling Car
1. Maruti Suzuki Wagon-R
भारत मे मारुति की इस गाड़ी की सेल्स हमेशा सबसे ज्यादा देखने के लिए मिलती है. मिडिल क्लास फैमिली के लिए मारुति की यह गाड़ी पहली पसंद हैं. Maruti Wagon-R में दो इंजन ऑप्शन मिलतें हैं जिसमे से पहला इंजन 998 सीसी का है और दूसरा इंजन 1197 सीसी का है.
भारत मे वेगनआर की कीमत 6.34 लाख रूपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 8.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. फरवरी महीने में Maruti Suzuki Wagon-R की 19,412 यूनिट की सेल्स हुई है.
2. Tata Punch
इस महीने अगर माइक्रो एसयूवी की बात की जाए तो टाटा की यह गाड़ी पहले नंबर पे है लेकिन अगर टॉप 5 बेस्ट सेल्लिंग कार की बात करें तो टाटा पंच दूसरे नंबर पर है. टाटा पंच 7.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 11.93 लाख रुपये एक्सशोरूम तक में मिल जाती है. फरवरी माहींने में टाटा पंच की 18,438 यूनिट की सेल्स हुई है.
3. Maruti Suzuki Baleno
मारुति की यह हैचबैक भारत मे काफी पसंद की जाती है. इस कार की कीमत 6.56 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. मारुति बलेनो की फरवरी महीने की सेल्स की बात करें तो इस महींने बलेनो की 17,517 यूनिट की सेल्स हुई है.
Ford Ranger Pickup Truck: भारत मे Endeavour के साथ जल्द मरेगा एंट्री यह पिकअप ट्रक
4. Maruti Suzuki Dzire
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हमेशा एकलौती डिजायर बस ऐसी सेडान है, जिसकी सेल्स अच्छी होती है. इस माहींने मारुति सुजुकी डिजायर की 15,837 यूनिट की सेल्स हुई है. कीमत की बात करें तो Maruti Dzire की कीमत 6.56 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जाती है.
5. Maruri Suzuki Brezza:
फरवरी महीने की सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी की बात करें तो इस महीने ब्रेजा दूसरे नंबर पर है लेकिन अगर फरवरी महीने की Top Best Selling Car की बात करें तो ब्रेजा नंबर 5 पर हैं.
indian driving License है तो इन देशों में भी आप कार या बाइक चला सकतें हैं, जानिए पूरी डिटेल्स
कीमत की बात करें तो सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. फरवरी महीने में मारुति ब्रेजा की 15,765 यूनिट की सेल्स हुई हैं.
One Comment