Business News

Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिल

आज हम जुलाई 2024 में 5 उन गाड़ियों के बारे में जानेंगे जिनकी बिक्री इस महीने सबसे ज्यादा हुई है. इस लिस्ट में पहले नम्बर की जगह हुंडई क्रेटा ने हासिल कर ली है. आइये बाकी गाड़ियों की पोजीशन को जानतें हैं.

Top 5 Best Selling Car: जुलाई 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है. लेकिन हम पांच उन गाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनकी बिक्री इस महीने सबसे ज्यादा हुई है. कई महीनो से पहले नंबर पर रहने के लिए उतावली क्रेटा ने इस महीने अपनी उस पोजीशन को छीन लिया है. 

जिस पर टाटा की पंच रहा करती थी. इस महीने टॉप फाइव की लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं जो गाड़ी कई महीनो से नंबर एक पर रहा करती थी, वह इस बार पीछे चली गई है. और इस बार टॉप फाइव की लिस्ट में मारुति की गाड़ियों का भी काफी बोलबाला रहा है.

जबकी पिछले महीने कोई भी गाड़ी इस लिस्ट में नही थी. आईये उन पांच गाड़ियों के बारे में जानते हैं जो जुलाई 2024 के महीने में सबसे ज्यादा बिक्री की गई है.

ALSO READ: Delhi to London By Road: दिल्ली से 24,000 km का सफर तय करके लंदन पहुचेंगे ये भारतीय Youtuber, जानें डिटेल

Top 5 Best Selling Car List

आइये जुलाई 2024 के महीने की 5 उन गाड़ियों के बारे में जानतें हैं जिनकी बिक्री इस महीने सबसे ज्यादा हुई है.

1. Hyundai Creta:Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिल

हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी में से एक है और वहीं यह top 5 Best selling की लिस्ट में भी हमेशा ही रहती है. जुलाई 2024 में क्रेटा की 17,350 यूनिट की सेल हुई है.
कीमत की बात करें तो 11 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.15 लाख (एक्स-शोरूम) है.

2. Maruti Swift:Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिल

पिछले महीने के Top5 लिस्ट की बात करें तो मारुति की कोई भी गाड़ी इस लिस्ट में नही थी. लेकिन इस महीने यह दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ी बन गई है. जुलाई 2024 में स्विफ्ट की 16,854 यूनिट की सेल हुई है. इस हैचबैक की कीमत 6.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 9.60 लाख (एक्स-शोरूम) है.

ALSO READ: I phone 16 Launch date लीक, समय से पहले किया जाएगा लांच! जानें डिटेल

3. Maruti Wagon R:

Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिलपहले की टॉप 5 लिस्ट की बात करें या पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियों की बात करें तो यह हमेशा से एक नम्बर पर रहा करती थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस हैचबैक की जगह टाटा पंच ने छीन रखी थी. लेकिन इस महीने यह इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आ गई है. जुलाई 2024 की बात करें तो वैगनआर की 16,191 यूनिट की सेल हुई है. इस गाड़ी की कीमत 5.55 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

4. Tata Punch:

Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिलकई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियों की लिस्ट में यह माइक्रो एसयूवी नंबर 1 पर रहा करती थी. लेकिन इस महीने यह 4 नम्बर पर चली गई है. इस महीने Tata Punch की 16,121 यूनिट की सेल हुई है. टाटा पंच के कीमत की बात करें तो 6.13 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ALSO READ: Tata Motor Discount Offer: टाटा की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानिए कितनी मिल रही छूट

5. Maruti Suzuki Ertiga: मारुति की इस एमपीवी की जुलाई 2024 में 15,701 यूनिट की सेल हुई है. Ertiga की कीमत 8.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!