Business News

Summer Business Idea: गर्मियों के मौसम में शुरू करें बंपर कमाई वाला यह बिजनेस, कभी नहीं होगी ग्राहकों की कमी

गर्मियों के मौसम में सुनहरा अवसर अपने घर या गांव की खाली पड़ी जमीन से शुरू करें Water Bottle Business एक सीजन में ही हो जाएगी बंपर कमाई

Summer Business Idea: ठंडी जा रही है और गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है लेकिन यह मौसम आपके लिए बिजनेस शुरू करने का सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. दोस्तों अगर आप गर्मी के मौसम में किसी बेस्ट बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Summer Business Idea जिसको एक बार शुरू करने के बाद आपको कभी ग्राहकों की कमी नहीं होने वाली है.

भारत में बोतल बंद पानी बिजनेस (Water Bottle Business) हर वर्ष तेजी से बढ़ रहा है. ब्रांडेड कंपनियों के साथ देशी कंपनियां भी इस कंपीटिशन में शामिल हैं. अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो बहुत कम निवेश पर आपको बंपर कमाई हो सकती है.

Village Business Idea: गांव की खाली पड़ी जमीन पर लगाइए यह पेड़, 12 साल में होगी करोड़ों की कमाई

पानी के बिजनेस से होगी बंपर कमाई – Summer Business Idea

देश में स्वच्छ पानी की मांग लगातार तेजी से बढ़ रही है. ऐसे सिचुएशन में बोतल बंद पानी का बिजनेस हर वर्ष तेजी से बढ़ रहा है. देश में बोतल बंद पानी के बिजनेस में सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ोतरी जारी है. 1 लीटर वाली पानी की बोतल का मार्केट में 75 फीसदी हिस्सेदारी है. आप भी इस बिजनेस के जरिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ भरपूर कमाई कर सकते हैं. RO या मिनरल वाटर बिजनेस में एक तरफ जहां ब्रांडेड कंपनियां दौड़ रही हैं, वहीं देशी कंपनियां भी इस कंपीटिशन में शामिल हो गई हैं.

बाजार में इस समय 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर तक की केन तक मुहैया कराई जा रहीं हैं. वहीं, घरों या संस्थानों में उपयोग के लिए इससे बड़ी केन की डिमांड होती है. स्थिति यह है कि मेट्रो सिटी से लेकर सुदूर देहात तक इनकी डिमांड है. सवाल उठता है कि आप इस बिजनेस को कैसे स्टार्ट करेंगे? तो आइए, आपको यह बिजनेस स्टार्ट करने का फार्मूला बताते हैं.

Business Idea For Women: घर पर कुछ घंटे काम करके महिलाएं हर महीने कमा सकती हैं हजारों रुपए, देखिए घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

लाइसेंस की पड़ेगी आवश्यकता

यदि आप मिनरल वाटर (Industrial Ro Plant) का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वाटर प्लांट लगाना होगा. इसके लिए उपयुक्त जगह का चयनित करना होगा. इसके बाद प्रशासन से लाइसेंस और ISI नंबर लेना होगा. कंपनी बनाने के लिए कंपनी एक्ट के तहत अपने बिजनेस का पंजीकरण करवाना होगा. सरकार से आपको कंपनी का पैन नंबर और GST नंबर मिलेगा, जो हर जगह काम आएगा. इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं.

घर या गांव से शुरू कर सकते हैं बिजनेस – Summer Business Idea

इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा भूमि की आवश्यकता नहीं होगी इसे आप घर या गांव की खाली पड़ी जमीन से शुरू कर सकते हैं. RO प्यूरीफायर, फ्रीजर मशीन, बोरवेल और पानी की कैन आदि रखने के लिए 1000 से 1500 स्क्वायर फीट की जगह पर्याप्त है. उस जगह के चुनाव को प्राथमिकता दें, जो सिटी से पास ही हो. वैसे, आजकल कई कंपनियां कमर्शियल RO प्लांट बना रहीं हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा, 20 लीटर की कम से कम 100 केन लेनी होगी. इन पर पूर्ण खर्च 4-5 लाख रुपये होंगे.

Best Business Idea: मात्र एक हॉल में शुरू करें यह बिजनेस 24 घंटे होगी कमाई, पैसा खुद चल कर आएगा आपके पास

जानिए कितनी कमाई?

यदि आप 1000 लीटर प्रति घंटा प्रोडक्शन वाला प्लांट लगाते हैं, तो हर महीने 30 हजार से 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. पानी की गुणवत्ता और डिलीवरी बेहतर करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. जैसे-जैसे ग्राहक बढ़ेंगे, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी. Water Bottle Business को शुरू करने के बाद आप पानी की बोतल को दुकान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, कैंटीन, ढाबा, सहित कई जगह में सप्लाई कर सकते हैं इससे आपको बंपर कमाई होने वाली है.

हमें उम्मीद है कि आपको Summer Business Idea पसंद आया होगा लेकिन ध्यान रखें कि इस Water Bottle Business को शुरू करने से पहले आप अपने बजट के हिसाब से गुणा गणित जरूर लगाए इसके बाद ही इस बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट करें.

Best Business Idea In Hindi: शहर या गांव से शुरू करें यह बिजनेस, मात्र कुछ दिनों में ही बन जाएंगे करोड़पति

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!