नौकरी

RRB Recruitment 2024: रेलवे में 9 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया

नौकरी की तलाश कर रहे हो उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर रेलवे ने टेक्नीशियन सहित कुल 9000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती - RRB Recruitment 2024

RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कई सारे रेलवे जोन में टेक्निशियन ग्रेड-1 सिग्नल (1100 पद) और टेक्निशियन ग्रेड-3 (7900 पद) के कुल 9 हजार पदों पर रिक्वायरमेंट (RRB Technician Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू की जाएगी जो कि 8 अप्रैल चलेगी. आवेदन शुल्क 500 रुपये है जो कि SC / ST / EBC / दिव्यांगों / अन्य वर्ग/ महिलाओं के लिए 250 रुपये ही है.

Womens Day 2024: ये नौकरियां हैं महिलाओं के लिए बेहतरीन करियर विकल्प, सफल महिलाओं की पहली पसंद

आधिकारिक वेबसाइट कर सकते हैं आवेदन – RRB Technician Recruitment 2024

भारतीय रेलवे में 9 हजार टेक्निशियन ग्रेड-1 सिग्नल और टेक्निशियन ग्रेड-3 की भर्ती आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 9 मार्च से शुरू होने जा रही है. RRB ने आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 घोषित की है. 21 रेलवे भर्ती बोर्ड्स में से किसी की भी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिसमें से 400 रुपये परीक्षा देने पर वापस हो जाएंगे.

रेलवे टेक्निशियन भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर. भारतीय रेलवे के कई सारे रेलवे जोन में टेक्निशियन ग्रेड-1 सिग्नल (1100 पद) और टेक्निशियन ग्रेड-3 (7900 पद) के पुरे 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना (CEN 02/2024) रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा रोजगार समाचार पत्र में पिछले महीने जारी की गई थी.

बोर्ड अब इस टेक्निशियन भर्ती (RRB Technician Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शनिवार, 9 मार्च से शुरू करने जा रहा है. RRB ने टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 घोषित की है.

MPESB MP Patwari Bharti: एमपी पटवारी भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सेकंड राउंड की काउंसलिंग का आदेश जारी

आवेदन की प्रक्रिया – RRB Technician Recruitment 2024

RRB द्वारा की जा रही रेलवे टेक्निशियन भर्ती (Railway Technician Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इंटरेस्टेड उम्मीदवार अपने क्षेत्र के सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध एक्टिव किए जाने वाले लिंक के जरिए से सम्बन्धित आवेदन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. रेल मंत्रालय द्वारा भारतीय रेल के लिए बनाए गए 21 रेलवे भर्ती बोर्ड्स में से किसी भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

परीक्षा फीस की होगी वापसी – RRB Recruitment 2024

रेलवे टेक्निशियन रिक्वायरमेंट के लिए एप्लीकेशन (RRB Technician Application 2024) के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा. हालांकि SC, ST, दिव्यांग, अन्य वर्ग, अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है.

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे पहले चरण में आयोजित होने वाले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होते हैं, तो उन्हें 400 रुपये शुल्क की वापसी की जाएगी, जो कि आरक्षित वर्गों के मामले में पूरी शुल्क यानी 250 रुपये रिटर्न RRB के द्वारा की जाएगी.

Job Vacancy: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने निकली बंपर भर्ती, जारी हुआ जॉब नोटिफिकेशन

महत्वपूर्ण जानकारियां

भर्ती का नामRRB Recruitment 2024
कुल पद9 हजार से अधिक पद
आवेदन की तारीख9 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि8 अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क₹500
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in

 

RRB Recruitment 2024 भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं जहां पर आवेदन की प्रक्रिया आवेदन शुल्क और आवश्यक दस्तावेज जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिल जाएंगी. लेकिन ध्यान रहे कि आपको आवेदन सिर्फ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ही करना है.

SSC Jobs 2024: केंद्रीय मंत्रालयों में सब इंस्पेक्टर समेत 2000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती 10वीं और 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!