Top 5 Best Selling SUV: अगस्त के महीने इन गाड़ियों की बिक्री रही शानदार, Brezza ने किया सबको पीछे, जानें डिटेल
अगस्त के महीने में गाड़ियों की बिक्री में बहुत सारे अंतर देखें गये. कुछ गाड़ियों की बिक्री ने काफी उछाल मारी और वहीं कुछ गाड़ी की सेल कम देखने को मिली. इस महीने Maruti Brezza ने हर गाड़ी को पीछे कर दिया है. आइये अगस्त की Top 5 Best Selling SUV की लिस्ट के बारे में जान लेतें हैं.
Top 5 Best Selling SUV: अगस्त का महीना कुछ गाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा लेकिन वहीं कुछ गाड़ियों के लिए खराब भी रहा. अगर एसयूवी गाड़ी की बिक्री की बात करें तो क्रेटा इस महीने नंबर 2 पर चली गई है और मारुति की ब्रेजा ने नंबर 1 की पोजीशन अपने नाम कर लिया है.
ब्रेजा को जब से कंपनीं ने CNG में लांच किया है तब से इसकी बिक्री में काफी ग्रोथ देखने को मिल रही है. आइये अगस्त के महीने की Top 5 Best Selling SUV के बारे में जानतें हैं और देखतें हैं कि किस गाड़ी ने कौन सी पोजिशन को अपने नाम किया है और कौन सी गाड़ी ने अपने पुराने पोजीशन से हाथ धो लिया है.
ALSO READ
- Used Car In Rewa: रीवा में यहां मिलती है सबसे सस्ती और बेस्ट कंडीशन की Second Hand कार
- Honda Elevate Discount Offer: हौंडा की इस एसयूवी को घर लाकर हो सकती हैं महाबचत, जानिए कितने का होगा फायदा
- Second Hand Cars Buying Tips: पुरानी गाड़ियों को खरीदने बाले हो जाये सावधान, हो सकता है तगड़ा नुकसान, जानें खास टिप्स
- Mahindra Thar Discount Offer: नई थार के आते ही पुरानी में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए डिटेल
अगस्त की Top 5 Best Selling SUV
1. Maruti Brezza: अगस्त 2024 के महीने में इस गाड़ी ने बिक्री के मामले में सभी गाड़ियों को पीछे कर दिया है. अगस्त के महीने ब्रेजा की 19,190 यूनिट की सेल हुई है. पिछले महीने की बात करें तो मारुति ब्रेजा की जुलाई 2024 में 14,676 यूनिट की सेल हुई है.
2. Hyundai Creta: हुंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी और भारत मे सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी में से एक क्रेटा की अगस्त 2024 में 16,762 यूनिट की बिक्री हुई है. पिछले महीने की बात करें तो क्रेटा की जुलाई 2024 में 17,350 यूनिट की हुई थी. इस महीने Hyundai Creta की सेल पिछले महीने की तुलना में कम हुई है.
3. Tata Punch: टाटा की इस माइक्रो एसयूवी की सेल धीरे धीरे कम होती हुई दिखाई दे रही है साथ ही ये अपनी पोजीशन से भी नीचे आ चुकी है. कभी ये गाड़ी नंबर 1 की पोजीशन पर रहा करती थी लेकिन अब 3rd नंबर पर है. अगस्त के महीने इस गाड़ी की 15,643 यूनिट की बिक्री हुई है अगर पिछले महीने की बात की जाए तो टाटा पंच की जुलाई 2024 में 16,121 यूनिट की सेल हुई थी.
4. Mahindra Scorpio: महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल के मामले में कमाल कर रही है. इस एसयूवी की अगस्त के महीने में 13,787 यूनिट की सेल हुई है. इस सेल में स्कार्पियो क्लासिक और स्कार्पियो एन की सेल शामिल है. पिछले महीने इस गाड़ी की 12,237 यूनिट की हुई थी. सेल देखकर लगता है कि कुछ ही महीनों में ये गाड़ी क्रेटा को भी टक्कर दे सकती है.
5. Maruti Fronx: इस लिस्ट के 5th नंबर पर रहने बाली गाड़ी मारुति की Fronx है जिसकी अगस्त के महीने में 12,387 यूनिट हुई है. जबकि वहीं जुलाई 2024 में इस गाड़ी की 10,925 यूनिट की सेल हुई थी.
One Comment