Used Car In Rewa: रीवा में यहां मिलती है सबसे सस्ती और बेस्ट कंडीशन की Second Hand कार
Used Car In Rewa: अगर आप मध्यप्रदेश रीवा के आसपास के रहने वाले हैं और आप एक Second Hand Car या कहें Used Car in Rewa खरीदना चाहतें हैं तो यहां मिल रही बढियां कंडीशन की गाड़ियां.
Used Car In Rewa: अगर आप रीवा या आसपास के निवासी हैं और सस्ते दामों में सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत मे इस्तेमाल की गई गाड़ियों का बाजार काफी फल फूल रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है नई गाड़ियों का काफी महंगा होना. जो गाड़ी 10-12 साल पहले 25-26 लाख की मिलती थी उसकी कीमत आज 50 से 60 लाख रुपये है.
इसलिए भारत के ज्यादातर ग्राहक ऐसे है जो एक पुरानी कार (Used Car) खरीदना ज्यादा उचित समझतें हैं. अगर आप भी एक इस्तेमाल की गई गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहें हैं और आप रीवा के आसपास के रहने वाले हैं तो यहां मिल रही सबसे अच्छी (Used Car In Rewa) सेकंडहैंड कार.
ALSO READ: Rewa Airport को मिला DGCA का लाइसेंस, इस दिन से शुरू होगी यात्री विमान की उड़ान
Used Hyundai Creta In Rewa
सेकंड हैंड कार के बाजार में कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें हाथों हाथ खरीद लिया जाता है उनमें से क्रेटा सबसे पॉपुलर गाड़ी है. अगर आप रीवा के आसपास के हैं और एक पुरानी गाड़ी को खरीदना चाहतें हैं तो CarWale की साइट में रीवा उद्योग विहार में hyundai Creta E Plus 1.4 CRDi मिल रही है जो कि 2020 अक्टूबर की गाड़ी है. यह क्रेटा 1st ओनर और 40,500 किलोमीटर चली हुई है. इस एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये रखी गई है. अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहतें हैं तो CarWale की साइट में मिल जाएगी.
Used Mahindra XUV 300 W8
अगर आपको महिंद्रा की एसयूवी ज्यादा पसंद है और आप एक सेकंड हैंड कार (Used Car In Rewa) खरीदना चाहतें हैं तो CarWale की साइट में एक XUV 300 (2022) का टॉप मॉडल मिल रहा है. इस गाड़ी की कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है.
महिंद्रा की इस गाड़ी के डिटेल की बात करें तो यह 47000 किलोमीटर ड्रिवेन है और इस गाड़ी का लोकेशन रीवा हाउसिंग बोर्ड के आसपास का बताया जा रहा है. अगर आप एक पुरानी और नई कंडीशन की कार लेने का प्लान बना रहें हैं तो Carwale की साइट में जाकर Used Car Rewa सर्च करेंगे तो यह गाड़ी आपको मिल सकती है. लेकिन इसके लिये जल्दी करना होगा.
ALSO READ: Rewa Holiday News: रीवा जिले में इस दिन सामान्य अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज
Note: यहां पर दी गई जानकारी Carwale के माध्यम से ली गई है गाड़ी खरीदने या किसी भी व्यक्ति को पैसा देने से पहले एक बार इसकी अच्छे से जांच कर ले हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी पहुंचाना है.
2 Comments