Business News

Business Ideas For Women: गाँव की बेटी ने गोबर से खड़ा किया करोडों का व्यापार, इस वर्ष 3 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

Business Ideas For Women: शाहजहांपुर की बेटी रिचा दीक्षित ने कर दिखाया कमल गोबर से खड़ी कर दी करोड़ की कंपनी, हर रोज आते हैं 500 से 1000 ऑर्डर

Business Ideas For Women: अक्सर लोग शहरों में नौकरियों की तलाश में जाते हैं पर गांव की एक बेटी ने शहर से MBA की पढ़ाई करने के बाद अपने गांव में ही करोड़ों का व्यापार खड़ा कर दिया. गोबर बेचकर शाहजहांपुर की बेटी हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रही है.

यह कहानी शाहजहांपुर की रहने वाली रिचा दीक्षित की है जिन्होंने एग्रीकल्चर से B.SC और MBA की पढ़ाई पूरा करने के बाद एक कंपनी में नौकरी की और बाद में अपनी खुद की एक कंपनी शुरू करने का फैसला लिया. उन्होंने गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की शुरुआत की और आज उन्हें रोजाना 500 से 1000 आर्डर मिल रहे हैं.

ALSO READ: Toyota Taisor vs Maruti Suzuki Fronx: इन दोनों गाड़ियों में हैं ये पांच बड़े अंतर, जानिए पूरी डिटेल्स

वर्ष 2023 से शुरू किया वर्मी कंपोस्ट का व्यापार

शाहजहांपुर की रोजा क्षेत्र निवासी रिचा दीक्षित ने वर्ष 2021 से बिजनेस करने का सफर शुरू किया उन्होंने वर्मी कंपोस्ट बनाकर किसानों और नर्सरी वालों को बेचना शुरू कर दिया. बाद में उन्हें ऑनलाइन बेचने का आइडिया आया और अपना ब्रांड रजिस्टर्ड करवा कर रिचा ने वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट और मुस्टर्ड केक बेचना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने गांव में ही रहकर घर से थोड़ी दूर एक वर्मी कंपोस्ट की यूनिट भी लगाई है जहां से वह रोजाना ऑर्डर को शिपिंग के लिए भेजती हैं.

हर दिन मिलते हैं 500 से 1000 ऑर्डर

रिचा का बिजनेस गांव से ही काफी फल फूल रहा है अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट होने की वजह से रिचा रोजाना 500 से 1000 ऑर्डर तैयार करती है उन्होंने बताया कि कभी-कभी यह आर्डर 5000 से लेकर 7000 रोजाना तक भी पहुंच जाते हैं बाकी कुछ लोग सीधे उनके स्टोर पर आकर सामान खरीदते हैं.

ALSO READ: गर्मियों के मौसम में शुरू करें कम लागत वाला यह बिजनेस, एक कमरे की दुकान से होगी शानदार कमाई

गांव के आधा दर्जन लोगों को दे दिया रोजगार

रिचा ने नौकरी छोड़ने के बाद गांव में ही बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाया और अब गांव के आधा दर्जन लोगों को रोजगार दे दिया. उनके इस कारोबार में आधा दर्जन लोग काम करते हैं रिचा ने बताया है कि आगे चलकर हम अपने काम को बढ़ाने वाले हैं जिससे हमें और अधिक लोगों की जरूरत पड़ेगी और हम गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे.

ALSO READ: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ इस तरह से शुरू किया एलोवेरा की खेती, अब है करोड़ों का कारोबार

3 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

सिर्फ कुछ हजार रुपए की नौकरी करने वाली रिचा दीक्षित ने इस वर्ष 3 करोड रुपए के कारोबार करने का लक्ष्य बनाया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 50 लाख रुपए का टर्नओवर हुआ था और वर्ष 2024 में उन्हें अंत तक 2.5 से 3 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!