Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा एसडीएम आईएएस वैशाली जैन को हटाने की मांग, बीएसपी लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने लगाए गंभीर आरोप

विवादों में फंस गई रीवा एसडीएम आईएएस वैशाली जैन, बीएसपी उम्मीदवार ने लगाए गंभीर आरोप, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तक पहुंची शिकायत

Rewa News: रीवा जिले की हुजूर तहसील में पदस्थ एसडीएम आईएएस वैशाली जैन (IAS Vaishali Jain) विभागों में फस गई है उन पर बीएसपी प्रत्याशी के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं इसके अलावा उनकी पोस्टिंग पर भी बड़े सवाल किए खड़े किए गए हैं. इस मामले में रीवा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक पटेल (Abhishek Patel Rewa) ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक मामले का निराकरण करने के लिए खास तौर पर रीवा में पोस्टिंग होने की बात कही गई है बीएसपी के प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने इसकी शिकायत रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है.

ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, महिला शिक्षक से रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार

वैशाली जैन रीवा तहसील हुजूर पर बसपा प्रत्याशी अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल ने गंभीर आरोप लगा कर हड़कंप मचा दिया है. इसकी शिकायत भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर डाली है. शिकायत में अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल ने आरोप लगाया है कि एसडीएम हुजूर विशाली जैन की पोस्टिंग रीवा में आईएएस पंकज जैन मप्र चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कराई है. वह चिकित्सा शिक्षा में उच्च पद पर पदस्थ हैं उनका एक प्रकरण रीवा में जमीन का चल रहा है.

उनकी मां कमला पटेल और पंकज जैन की मां पद्मभा जैन के बीच राजस्व न्यायालय रीवा में प्रकरण चल रहा है. शिकायत में कहा गया है कि पंकज जैन के पिता हेम कुमार जैन ने उनके पिता बुद्धसेन पटेल से कहा था कि उनके पुत्र ने एसडीएम वैशाली जैन की पोस्टिंग रीवा में कराई है. वह उनके पक्ष में ही फैसला करेगी. तुम सहयोग नहीं कर रहे हो तो इसका खामियाजा भुगतेंगे. इसकी शिकायत भी अभिषेक की मां ने उच्च अधिकारियों से 31 जनवरी 2024 को भेजी थी. उन्होंने बताया है कि पद्मप्रभा जैन और उनकी मां कमला पटेल के बीच मामला क्रमांक 222/ अप्रैल/2022-23 वैशाली जैन अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष लंबित था. इसको लेकर एसडीएम ने उनकी मां पर दबाव डाल रही थीं.

ALSO READ: एडवोकेट से पैसे लेते लोकायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जब अभिषेक की मां ने समझौता नहीं किया तो उन्होंने बिना सुनवाई का अवसर दिए ही विधि प्रावधानों को ताक पर रखते हुए मनमाने ढंग से पंकज जैन की मां पद्मप्रभा जैन में आदेश पारित कर दिया. आप को बता दें कि अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा के प्रत्याशी भी हैं. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र निर्वाचन भवन से की है. इस शिकायत के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है. 

एसडीएम वैशाली जैन पर धमकी देने का आरोप

अभिषेक पटेल प्रत्याशी बसपा ने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. एसडीएम हुजूर वैशाली जैन पर आरोप लगाया गया है कि 2 अप्रैल को बीएसपी से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वैशाली जैन ने धमकी दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने उन्हें धमकी दी है कि जैसे उनकी मां का प्रकरण बिगाड़ा है, वैसे चुनाव में भी उन्हें प्रभावित करेंगे.  इससे बचने के लिए वह तहसीलदार के सामने समझौता करने का दबाव बना रही थीं. अनुविभागीय अधिकारी व पटवारियों को उनके विरुद्ध चुनाव प्रचार करने के लिए निर्देशित किए जाने का आरोप लगाया है. 

ALSO READ: एमपी के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी सरकारी स्कूलें, 1415 स्कूलों का चयन मिलेगी यह सुविधाएँ

रीवा से हटाए जाने की मांग

बसपा प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत कर रीवा हुजूर में पदस्थ एसडीएम वैशाली जैन को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें नहीं हटाया गया तो इसका चुनाव पर असर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने अपनी मां के प्रकरण से जुड़े आदेश और निर्णय का भी लेखा जोखा भेजा है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!