Mauganj News: मऊगंज जिले में नर्स की बाल पकड़कर पिटाई, भर्ती मरीज की पर्ची मांगने का मामला
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में भर्ती मरीज की पर्ची मांगने के विवाद में नर्स की बाल पकड़कर पिटाई करने का मामला सामने आया है
![Mauganj News: मऊगंज जिले में नर्स की बाल पकड़कर पिटाई, भर्ती मरीज की पर्ची मांगने का मामला Mauganj News: मऊगंज जिले में नर्स की बाल पकड़कर पिटाई, भर्ती मरीज की पर्ची मांगने का मामला](https://cheekhtiawazen.com/wp-content/uploads/2024/09/MP-2024-09-20T131353.277.jpg)
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक नर्स से बाल पकड़कर पिटाई करने का मामला सामने आया है, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई वहीं घायल नर्स को अस्पताल ले जाया गया है.
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के मलैगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है जहां अभिषेक साकेत की पत्नी संगीता साकेत को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था जिसने बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल से छुट्टी होने पर मरीज के परिजन छुट्टी की पर्ची मांगने लगे नर्स ने कहा की छुट्टी की पर्ची यहाँ नहीं मिलती है क्योंकि यह पर्ची सिविल अस्पताल मऊगंज भेजी जाती है. जिसके आधार पर जन्म हुए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है, इसी पर्ची से बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और शासन की योजनाओं का फायदा मिलता है.
यह भी पढ़िए
- Mauganj News: पंचतत्व में विलीन हुआ मऊगंज का लाल संदीप पाण्डेय, विधायक प्रदीप पटेल ने दिया अर्थी को कंधा
- MP News: राहुल गांधी से मिले आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया, मिल सकती है यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी
- छत्तीसगढ़ में CAF के जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, मऊगंज और मैहर ने खोया अपना लाल
प्रसूता के परिजनों ने गाली गलौज करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स सियावती तिवारी के साथ बाल पकड़कर मारपीट करनी शुरू करदी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लौर पुलिस तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंची और मारपीट करने वाले रामलाल साकेत, अभिषेक साकेत निवासी मलैगवां को गिरफ्तार कर लिया है, वही सियावती तिवारी को मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया यह पूरी घटना 19 सितंबर की सायंकाल की बताई जा रही है.
One Comment