Mauganj News: मऊगंज महादेवन मंदिर दंगा कांड के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की आहट
मऊगंज जिले के देवरा महादेवन मंदिर में एक दिन पूर्व हिंसा भड़क उठी थी, दो समुदायों के बीच झड़प और पत्थरबाजी के बाद विधायक को गिरफ्तार किया गया था अब मोहन सरकार के द्वारा इस पर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जा सकती है
Mauganj News: मध्य प्रदेश का मऊगंज जिला जो शांति का टापू के रूप में जाना जाता है लेकिन एक दिन पूर्व यहां हिंसा भड़क उठी देखते ही देखते दो पक्षों के बीच लाठी डंडे के बाद पत्थर बाजी शुरू हो गई, यह पूरा मामला मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है जहां 17 नवंबर से हिंदू नेताओं के द्वारा अतिक्रमण गिराने को लेकर धरना दिया जा रहा था लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के देवरा महादेवन मंदिर पहुंचने के बाद हिंसा की आग भड़क जाती है और अंततः कलेक्टर के द्वारा विधायक को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया जाता है.
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा महादेवन मंदिर की 9 एकड़ की लगभग सरकारी भूमि में कब्जे की बात को लेकर 3 महीने पहले भी धरना प्रदर्शन किया गया था तब कलेक्टर ने भूमि से अतिक्रमण को खाली करते हुए महलोक बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन जब अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो हिंदूवादी नेताओं ने 17 नवंबर से दोबारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और जब मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल झारखंड से मऊगंज पहुंचते हैं तो हिंदू पक्ष स्वयं से ही अतिक्रमण गिराने का फैसला लेता है जिसके बाद दंगा भड़क जाता है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर दंगा कांड की पूरी सच्चाई, ऐसे हुई बवाल की शुरुआत
बड़ी प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
हाई कोर्ट के द्वारा अतिक्रमण गिराने को लेकर स्थगन आदेश जारी किया गया था और 17 नवंबर से धरना प्रदर्शन भी चालू था लेकिन मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने यह जरूरी नहीं समझा कि धरना स्थल पर पहुंचकर हिंदू पक्ष के नेताओं को समझाइस दी जाए, और सबसे बड़ी बात यह है कि मऊगंज जिले में बच्चे बच्चे को मालूम था कि देवरा महादेवन मंदिर में अतिक्रमण को लेकर इस बार आर पार की लड़ाई हो सकती है. लेकिन मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
समय पर नहीं पहुंचे कलेक्टर साहब
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा झारखंड से रवाना होने के पहले ही सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी कि विधायक 3:00 बजे देवरा महादेवन मंदिर पहुंचेंगे, लेकिन मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव परिस्थिति से अवगत होने के बावजूद भी पूरे मामले को इतने हल्के से लिया कि मौके पर समय से नहीं पहुंचे. वही मुस्लिम पक्ष का कहना था कि अगर मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी आकर हमसे बात करता तो हम पीछे हट जाते.
विधायक और कलेक्टर के बीच महीनो से पड़ी दरार
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के बीच महीनो से दरार पड़ी हुई है जिसकी वजह से कलेक्टर ने विधायक महोदय से बात करना उचित नहीं समझा, वही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कलेक्टर पर दलालों को संरक्षण देने और दलालों के इशारे पर कार्य करने का भी आरोप लगाया है, वही इस पूरे मामले के बाद सबसे अधिक चर्चा हो रही है कलेक्टर के पीआरओ की जो अक्सर सोशल मीडिया पर कलेक्टर के कार्यों की महिमा मंडल करता है.
बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की आहट
मऊगंज महादेवन मंदिर में भड़की हिंसा के मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है मऊगंज कलेक्टर एसपी पर आरोप लग रहे हैं कि स्थिति को सही समय में नियंत्रित नहीं किया गया, वही मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की नाराजगी को अब मोहन दूर करना चाहते हैं ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मऊगंज जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है.