Mauganj News: मऊगंज जिले में गरीबों से कोसों दूर है न्याय..! 70 वर्षीय वृद्ध दंपति डेढ़ साल से लगा रहा कार्यालय का चक्कर
मऊगंज जिले के फरहदा निवासी वृद्ध दंपति न्याय के लिए डेढ वर्ष से लगा रहे अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई

Mauganj News: कहते हैं न्याय गरीबों से कोसों दूर होता है, इस वाक्य को मऊगंज जिले में सिद्ध साबित होते देखा गया, यह कहानी है मऊगंज जिले के फरहदा गांव निवासी 70 साल के वृद्ध दंपति की जो पिछले डेढ़ साल से लगातार जिले के समस्त कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं, जहां उन्हें लगता था कि हमें न्याय मिल सकता है. लेकिन हर एक कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद उन्हें अंत में सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.
जिस उम्र में लोगों के हाथ काम करना बंद कर देते हैं, उस उम्र में यह वृद्ध दंपति लगातार एक के बाद एक आवेदन लिख रहा है, वृद्ध दंपति के द्वारा अब तक सैकड़ो आवेदन लिखकर हर एक उस व्यक्ति से मदद की गुहार लगाई गई जिससे उन्हें लगता था की न्याय मिल जाएगा.
यह कहानी 70 साल के वृद्ध दंपत्ति रामरती यादव और रामदास यादव की है जो मऊगंज जिले के फरहदा गांव के रहने वाले हैं, मऊगंज जिले में प्रशासन कितना गंभीर है वृद्ध दंपति की पीड़ा ने सिस्टम की पोल खोल दिया है.
लौर थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी वृद्ध रामरती यादव अपने पति के साथ डेढ़ साल से न्याय के लिए भटक रही है, वह पुलिस थाना लौर, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय में अब तक कई आवेदन दे चुकी है, पर उनकी छोटी सी समस्या का समाधान दर्जनों आवेदन देने के बाद भी नहीं हो पाया.
रामरती यादव के अनुसार 30 साल पहले उनके पति रामदास यादव और भाई गणेश यादव ने मिलकर एक जमीन खरीदी थी, जमीन का सामने वाला हिस्सा रामरती का था, लेकिन गणेश यादव ने चोरी छुपे नक्शा तरमीम कराकर उन्हें पीछे कर दिया और अब उनकी जमीन पर मकान बना रहे हैं, पिछले डेढ़ साल से रामरती इस समस्या को लेकर तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और थाने का चक्कर लगा रही है. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है,
पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस उनका स्ट्रे ऑर्डर भी नहीं लेती और ना ही मौके पर जाकर काम रूकबाती है, थक हारकर वृद्ध महिला अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, लेकिन अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई, पत्रकारों के सामने इस वृद्ध महिला ने जिले की लचर व्यवस्था और बदहाल सिस्टम की पोल खोल दी.
मऊगंज में गरीबों से कोसों दूर है न्याय..!
मऊगंज जिला एक चुनावी जिला है जो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए बनाया गया था और आज हालात ऐसे हैं कि जिले में न्याय गरीबों से कोसों दूर हो चुका है, इकलौते रामरति यादव और रामदास यादव नहीं बल्कि सैकड़ो ऐसे लोग हैं जो मात्रा छोटी सी समस्या को लेकर कई वर्षों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, जनसुनवाई में भी कई बार शामिल हो चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
मऊगंज जिले के ज्यादातर विभाग ऐसे हैं जहां नेताओं के सगे संबंधी बैठे हुए हैं, जो निष्पक्ष रूप से अपना काम करने में असमर्थ है और यही कारण है की रामरति और रामदास यादव जैसे सैकड़ो लोग न्याय से वंचित रह जाते हैं, इसके अलावा भ्रष्ट सिस्टम और टेबल के नीचे से लेनदेन भी इस समस्या का मुख्य कारण है.
One Comment