Madhya PradeshmauganjRewa newsनौकरी
Mauganj Rojgar Mela: मऊगंज जिले में यहां आयोजित होने जा रहा रोजगार मेला, 7 कंपनियों में नौकरी का सुनहरा अवसर
Mauganj Rojgar Mela: मऊगंज जिले में 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसके तहत सात कंपनियों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा
Mauganj Rojgar Mela: नौकरी के इंतजार में बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि मऊगंज जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, यह रोजगार मेला मऊगंज जिले में 20 दिसंबर को सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 2:00 तक आयोजित होगा, रोजगार मेले का आयोजन मध्य प्रदेश युवा संगम योजना के तहत किया जा रहा है.
इस रोजगार मेला के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिसके संबंध में जानकारी देते हुए रोजगार उपसंचालक अनिल दुबे ने बताया है कि मऊगंज जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 7 कंपनियों एवं नियोजकों के द्वारा मऊगंज जिले के युवक के युवतियों को चयनित किया जाएगा.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो लापरवाह अधिकारियों को दिया नोटिस
आवेदन आयु सीमा
मऊगंज जिले में आयोजित रोजगार मेले में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, लेकिन विभिन्न कंपनियों के लिए यह अलग-अलग हो सकती है, आवेदन करने की इच्छुक लोग 20 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 मऊगंज आईटीआई (उप जेल के पास) पहुंच सकते हैं.
ALSO READ: MP School Fees: एमपी में निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक, अब अलग से नहीं ले सकेंगे बस फीस
25000 तक मिलेगा वेतन
Mauganj Rojgar Mela के संबंध में जानकारी देते हुए अनिल दुबे ने बताया है कि 7 कंपनियां और नियोजकों द्वारा इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा, इस रोजगार मेले के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह ₹8000 से लेकर ₹25000 तक वेतन निर्धारण किया गया है.
आवेदन के इच्छुक लोग अपने साथ अंक सूची, निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, समग्र आईडी की फोटो कॉपी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर ही इस रोजगार मेले में आए.
2 Comments