Mauganj News: मऊगंज पुलिस लाइन में कुछ इस तरह से मनाया गया होली मिलन समारोह, फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके अधिकारी, देखिए वीडियो
ऐतिहासिक रहा पुलिस लाइन मऊगंज में आयोजित होली मिलन समारोह, कलेक्टर एसपी सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी रहे मौजूद
Mauganj News: मऊगंज पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया यह होली मऊगंज जिले की पहली होली है. जहां पर कलेक्टर एसपी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान फिल्मी गीतों के साथ अधिकारियों ने जमकर ठुमके लगाए और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. होली का त्यौहार 25 मार्च को मनाया गया इस दौरान मऊगंज जिले की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त थी और आज पुलिस के द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मऊगंज पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कलेक्टर एसपी सहित मऊगंज जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे मऊगंज जिला बनने के बाद पुलिस लाइन में यह पहली होली खेली गई जहा रंग गुलाल के साथ कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जैन ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक लाल, एसडीएम विजेंद्र कुमार पांडेय, एसडीओपी अंकिता सूल्या, तहसीलदार सौरभ मरावी, मऊगंज थाना प्रभारी सनत कुमार द्विवेदी, यातायात थाना प्रभारी अमित विश्वकर्मा, लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह, नईगढी थाना प्रभारी एमपी सिंह, हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल, शाहपुर थाना प्रभारी बी सी विश्वास, पुलिस लाइन व मऊगंज सहित सभी थानों का पुलिस बल कार्यक्रम में मौजूद रहा इस प्रकार से मऊगंज जिले में पुलिस लाइन की पहली होली ऐतिहासिक रही.
पुलिस कर्मियों ने फिल्मी गानों पर जमकर लगाए ठुमके
मऊगंज पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस कर्मियों ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक लाल का डांस भी चर्चा में बना हुआ है. होली मिलन समारोह के दौरान “खाई के पान बनारस वाला” गाना सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल भी अपने पैर रोक नहीं पाए और गाने पर जमकर डांस किया. इस दौरान उनके साथ जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने ठुमके लगाए.
ऐतिहासिक रहा पुलिस लाइन मऊगंज में आयोजित होली मिलन समारोह #Holi2024 #MadhyaPradesh #mauganjdistrict pic.twitter.com/LVa3JiAZIS
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) March 26, 2024
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल काफी दिनों तक मऊगंज जिले में पदस्थ रह चुके हैं जिसके कारण यहां के अधिकारी कर्मचारियों से उनका बेहद लगाव है और वह रीवा से होली मिलन समारोह में शामिल होने मऊगंज पहुंचे थे.
Mauganj News: मऊगंज जिले का यह क्षेत्र होगा विकसित, बढ़ेंगे रोजगार के नए साधन