Mauganj News: मऊगंज जिले में साइबर ठगी के मामलों में अचानक आई गिरावट, डीजीपी की पहल से सावधान हुए लोग
मध्य प्रदेश डीजीपी कैलाश मकवाना की पहल से मऊगंज जिले में अचानक साइबर ठगी जैसे मामलों में गिरावट देखने को मिली है

Mauganj News: मऊगंज जिला साइबर ठगों की पसंदीदा जगह बन चुका था, जहां लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे थे, यहां तक की मऊगंज जिले में मध्य प्रदेश की पहली ऐसी घटना घटित हुई जब साइबर ठगी से तंग होकर महिला रेशमा पांडे ने मौत को गले लगा लिया था.
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में बवाल मच गया और फिर साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने का जिम्मा डीजीपी कैलाश मकवाना ने अपने सर ले लिया और समस्त जिलों में पुलिस अधिकारियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूल कॉलेज सहित सामान्य बैठकों में भी साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाने लगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मेडिकल नशे पर बड़ी कार्यवाही, कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार
डीजीपी के इस अभियान को मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने भी बाखूबी निभाया और समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इसके बाद स्कूल कॉलेज तथा नुक्कड़ सभाओं में खुद एसपी, एसडीओपी एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारी जाकर लोगों को जागरुक करते हुए नजर आए, साइबर ठगी के प्रति यह जन जागरूकता अभियान आज भी अनवरत जारी है, लिहाजा मऊगंज जिले में साइबर ठगी के मामले में अचानक गिरावट देखने को मिली है.
रेशमा पांडे के मामले से लोगों ने लिया सबक
मऊगंज जिले में साइबर ठगी की एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई थी जिसमें साइबर ठगों से तंग आकर रेशमा पांडे ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था, बाद में जांच टीम गठित की गई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
लिहाजा मऊगंज जिले के लोगों ने रेशम पांडे के इस मामलेन और पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए साइबर जागरूकता अभियान से सबक लिया और परिणाम स्वरुप मऊगंज जिले में साइबर ठगी के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है.
प्रतिदिन 5 से 6 लोग होते थे साइबर ठगी का शिकार
मऊगंज जिला साइबर ठगों का पसंदीदा क्षेत्र बन चुका था, जहां रोजाना 5 से 6 घटनाएं सामने आई थी लेकिन मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर की सक्रियता और साइबर जागरूकता अभियान के परिणाम स्वरूप जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी की घटनाओं में गिरावट देखने को मिल रही है.
One Comment