Rewa News: एक्शन में आए रीवा आईजी, हनुमना RTO चेकप्वाइंट पर गुंडागर्दी और अवैध वसूली करने वालों पर दर्ज हुआ FIR
मऊगंज जिले के हनुमना आरटीओ चेक पॉइंट में CM और डिप्टी सीएम के नाम से अवैध एंट्री वसूली, ट्रक चालक से मारपीट और तोड़फोड़ के बाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ FIR

Rewa News: मऊगंज जिले के हनुमना आरटीओ चेक पॉइंट पर गुंडागर्दी मारपीट सहित अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, यह मामला रीवा आईजी महेंद्र सिकरवार के एक्शन में आने के बाद हुआ है, दरअसल 15 जुलाई को ट्रक चालक नारायण दास यादव के साथ अवैध एंटी वसूली की रसीद मांगने पर चालक के साथ मारपीट और ट्रक में तोड़फोड़ की गई थी. इस पूरे मामले पर पुलिस ने बीती देर रात आरटीओ चेक पॉइंट के कर्मचारी रविंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है.
दरअसल ट्रक चालक नारायण दास यादव के द्वारा बताया गया कि वह रीवा से हनुमना की ओर जा रहा था और जैसे ही मसूरिहा टोल प्लाजा में पहुंचा तो रविंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों ने उसे रोक कर कागजात ले लिए और बाद में ₹3000 अवैध एंट्री वसूली की मांग की गई ट्रक चालक के द्वारा पैसा देकर रसीद मांगी गई इतने में ही आरटीओ चेक पॉइंट में तैनात कर्मचारी भड़क गए और कहा कि “जानते नहीं हो इसका पैसा CM मोहन यादव और राजेंद्र शुक्ला जैसे बड़े नेता लेते हैं तभी तो परिवहन चेक पोस्ट बंद होने के बाद भी मुझे यहां बैठाया गया है”.
7 घंटे तक चला धरना प्रदर्शन
हनुमना आरटीओ चेक पॉइंट पर अवैध एंट्री वसूली की वजह से ट्रक चालकों में भारी आक्रोश व्याप्त था लेकिन हद तो तब हो गई जब अवैध एंट्री का पैसा लेने के बाद रसीद मांगने पर ट्रक चालक से मारपीट की गई यहां तक ट्रक में तोड़फोड़ भी की गई, इस मामले के बाद ट्रक एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया कई मोटर मालिक सहित ट्रक चालक हनुमना थाना पहुंच गए और FIR करने की मांग करने लगे काफी देर तक FIR न होने पर ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया आखिरकार 7 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद आरटीओ चेक पोस्ट के कर्मचारियों पर FIR दर्ज किया गया.
इन धाराओं पर दर्ज हुआ मामला
हनुमना आरटीओ चेक प्वाइंट पर पदस्थ कर्मचारी रविंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों पर पुलिस ने धारा 296, 115 (2), 324 (4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है, हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट पर वर्षों से अवैध एंट्री वसूली का खेल शुरू है लेकिन यह पहली बार है जब आरटीओ चेक प्वाइंट के कर्मचारियों पर मामला दर्ज हुआ है इसके पूर्व परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी रवि मिश्रा ने कई लोगों का हाथ पैर तोड़ चुके हैं इसके बाद भी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो सकी.
रीवा आईजी महेंद्र सिकरवार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए इसके बाद हनुमना पुलिस थाने में आरटीओ चेक प्वाइंट के नाम पर वसूली में लगे कर्मचारियों पर पहली बार FIR दर्ज हुआ है.
ALSO READ: Ladla Bhai Yojana: लाडली बहना योजना के बाद यहां शुरू हुई लाडला भाई योजना, हर महीने मिलेंगे इतने पैसे
भोपाल के गलियारों में गूंजा हनुमना RTO चेक प्वाइंट का मामला
हनुमना RTO चेक पोस्ट पर वर्षों से हो रही अवैध एंट्री वसूली का मामला चीखती आवाजें (Cheekhtiawazen.com) काफी लंबे समय से उजागर कर रहा है लेकिन ट्रक चालक से मारपीट और ट्रक में तोड़फोड़ की घटना के बाद जब ट्रक चालक ने यह उल्लेख किया कि हनुमना आरटीओ चेकप्वाइंट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के नाम से अवैध एंट्री वसूली हो रही है तो यह मामला मऊगंज के बाद सीधे भोपाल के गलियारों में गूंज उठा. खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासनिक महकमा में भी हड़कंप मच गया इसी तरह से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा जोरों से है माना जा रहा है कि विपक्ष इसे इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है.