Mauganj News: मऊगंज जिले में मेडिकल नशे पर बड़ी कार्यवाही, कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार
मऊगंज जिले में मेडिकल नशे पर पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, 370 सीसी कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस के द्वारा मेडिकल नशे पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 370 सीसी अवैध नशीली कफ सिरप को जप्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, मऊगंज पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से एक बार फिर नशा माफियाओं में भय का वातावरण निर्मित हो गया है.
दरअसल मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देश पर लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या को मुखबिर से सूचना मिली थी की उत्तर प्रदेश से अवैध मेडिकल नशे की खेप मऊगंज लाई जा रही है.
सूचना मिलने के बाद मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या ने जाल बिछाया और फिर मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बोलेरो वाहन को जप्त किया है जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा से मऊगंज सहित इन जगहों के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, शासन ने 6 बसों को दी स्वीकृति
370 सीसी कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार
मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से देर रात मऊगंज नगर वार्ड क्रमांक 2 महापात्र टोला में अवैध कफ सिरप खेप लाई जा रही है, जानकारी लगने के बाद एसडीओपी ने जाल बिछाया और मऊगंज थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान पुलिस ने 370 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या मौके पर पहुंची तो नशा तस्करों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अमित द्विवेदी पिता संत कुमार द्विवेदी निवासी हटवा भूधर, संतोष शर्मा पिता राम प्रसाद शर्मा निवासी मऊगंज वार्ड क्रमांक 2 महापात्र टोला, विष्णु प्रताप सिंह सिंगर पिता राजेश सिंह सेंगर निवासी डगडौआ को 370 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है, इस दौरान पुलिस ने तस्करी में उपयोग होने वाले बोलेरो वाहन क्रमांक MP20BA4667 को भी जप्त किया है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश न्यूज़: जमींदोज होगा यह पूरा शहर, 22 हजार मकान और बिल्डिंग होंगे धराशायी
नशे की बिक्री ने आधे परिवार को पहुँचाया जेल
अवैध नशे के खिलाफ की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने संतोष शर्मा पिता राम प्रसाद शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 2 महापात्र टोला को भी गिरफ्तार किया है, दरअसल आरोपी का परिवार पहले से ही अवैध नशे की बिक्री कर रहा था, इस मामले में आरोपी की मां और भाई को पहले ही कफ सिरप बिक्री के मामले में जेल भेजा जा चुका है और अब संतोष शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ALSO READ: MP News: फार्मासिस्ट समुदाय के साथ अनियमितताएं, डिप्टी सीएम से मिले एमपी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश पदाधिकारी
3 Comments