Mauganj News: मऊगंज जिले में राजनीतिक विवाद के चलते पूर्व सरपंच की पिटाई, सरपंची का चुनाव लड़ना पड़ा महंगा
पूर्व सरपंच को गांव के सरहंगो ने पीटा, बीच बचाव करने आए परिजनों को भी सरहंगों ने पीटा
Mauganj News: मऊगंज जिले में राजनीतिक विवाद के चलते पूर्व सरपंच की गांव के सरहंगों ने जमकर पिटाई लगा दी, दरअसल यह पूरा मामला पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ है घायल पूर्व सरपंच को सरपंची का चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया, पुरानी राजनीतिक रंजिश के चलते गांव के सरहंगों ने मिलकर पूर्व सरपंच सहित परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के फूल हरिचंद सिंह ग्राम पंचायत के डिहिया गांव का है जहां के पूर्व सरपंच राम सुशील शुक्ला वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव दौरान सरपंची का चुनाव लड़ रहे थे लेकिन वह चुनाव हार गए. सरहंगों ने पहले से ही उन पर दबाव बनाया था कि वह अपना पर्चा वापस ले लें लेकिन राम सुशील शुक्ला नहीं माने इसी बात को लेकर गांव का द्विवेदी परिवार नाराज चल रहा था और शुक्ला एवं द्विवेदी परिवार के बीच मनमुटाव शुरू हो गया.
इसी राजनीतिक विवाद के चलते पूर्व सरपंच राम सुशील शुक्ला एवं उनके परिजनों के साथ गांव के सरहंगों ने धावा बोल दिया, इस दौरान बीच बचाव करने आए उनके परिजनों को भी सरहंगों ने जमकर पीटा, मारपीट की इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए सभी के हाथ और पैरों में गम्भीर चोटे आई, परीजनो ने आनन फानन में मऊगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहा से उन्हे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रिफर कर दिया गया.