Mauganj News: मऊगंज जिले में खनन माफिया से डेढ़ करोड़ की रॉयल्टी वसूली की तैयारी, थाने में दर्ज हुआ मामला
हनुमना पुलिस ने एसडीएम के प्रतिवेदन पर खनन माफिया के खिलाफ डेढ़ करोड़ रॉयल्टी चोरी का मामला किया दर्ज

Mauganj News: मऊगंज जिले से पिछले दिनों एक अवैध उत्खनन का मामला सामने आया था जिसमें खनन माफिया सरपंच पति को जान से मारने की धमकी देते हुए कैमरे में कैद हुआ था, इसके अलावा प्रशासन द्वारा जप्त की गई पटिया पत्थर को भी खनिज माफिया वापस उठा ले गया, अब इस मामले में प्रशासन डेढ़ करोड़ रुपए की रॉयल्टी खनिज माफिया से वसूल करेगा.
हनुमना पुलिस ने एसडीएम के प्रतिवेदन पर खनन माफिया के खिलाफ डेढ़ करोड़ रॉयल्टी चोरी का मामला दर्ज किया है, बताया जाता है कि हनुमना तहसील क्षेत्र के गोपला गांव स्थित सरकारी भूमि में खनन माफिया सुशील पटेल द्वारा अवैध रूप से पत्थर पटिया की खदान संचालित कर रहा था, जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच सहित स्थानीय लोगों ने तहसीलदार एसडीएम सहित कलेक्टर से किया था जिसके बाद एक जांच टीम गठित की गई.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मेडिकल नशे पर बड़ी कार्यवाही, कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार
जांच करने जब टीम पहुंची तो मोके से चार ट्रक पत्थर पटिया जप्त करते हुए सरपंच को सुपुर्द किया गया था, कार्रवाई के दौरान खनन माफिया सुशील पटेल ने सरपंच पति को जान से मारने की धमकी दिया था और अधिकारियों के लौटने के बाद खनन माफिया ने ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द की गई पत्थर पटिया दहशत फैला कर उठा ले गया.
सरपंच पति को पीस पीस करने की धमकी
खनन माफिया द्वारा सरपंच पति को पीस-पीस करने की धमकी देने का एक वीडियो भी एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, सरपंच की रिपोर्ट पर हनुमना पुलिस ने खनन माफिया सुशील पटेल उसकी पत्नी उर्मिला पटेल एवं दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.
ALSO READ: मध्यप्रदेश न्यूज़: जमींदोज होगा यह पूरा शहर, 22 हजार मकान और बिल्डिंग होंगे धराशायी
डेढ़ करोड़ की रॉयल्टी वसूल करेगा प्रशासन
खनन माफिया सुशील पटेल से अब प्रशासन डेढ़ करोड़ रुपए की रॉयल्टी वसूल करेगा अगर असल इस पूरे मामले में जांच अधिकारियों से प्रतिवेदन मिलने के बाद हनुमना एसडीएम कमलेश पुरी ने खनन माफिया के खिलाफ डेढ़ करोड़ रुपए की रॉयल्टी चोरी का मामला हनुमना थाने में दर्ज कराया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने एसडीओ लोक निर्माण को थमाया नोटिस
One Comment