Rewa News: रीवा जिले में भीषण हादसा, मऊगंज जिले के 7 लोगों की दर्दनाक मौत
Rewa Accident News: रीवा जिले के सोहागी पहाड़ से एक बेहद ही बड़ी घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,

Rewa News: रीवा जिले के सोहागी पहाड़ से एक बेहद ही बड़ी घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, और 3 लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं, यह सभी लोग मऊगंज जिले के निवासी हैं जो ऑटो में सवार होकर प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक ही ऑटो में कुल 10 लोग सबार थे, सभी मऊगंज जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज से गंगा स्नान करते हुए वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान सीमेंट की सीट लोड कर एक ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था, लेकिन जैसे ही ऑटो ने इस ट्रक को ओवरटेक किया वैसे ही ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर जाकर पलट गया.
इस हादसे में 4 बच्चे, 1 महिला और 2 पुरुष कुल 7 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, दरअसल जयसवाल परिवार के कुल 10 लोग गंगा स्नान करने गए थे, लेकिन वापस लौटते समय सोहागी पहाड़ में सुबह लगभग 11:00 बजे हादसे का शिकार हो गए,
इस दर्दनाक हादसे में रामजीत जयसवाल (38) निवासी भमरा थाना शाहपुर, पिंकी जयसवाल (35) निवासी भमरा थाना शाहपुर, अंबिका जयसवाल (8) निवासी भमरा थाना शाहपुर, हीरालाल जयसवाल (65) निवासी भमरा थाना शाहपुर,
मानवी जयसवाल (7) निवासी बहेरी थाना देवतालाब, अरविंद जयसवाल (6) निवासी बहेरी थाना देवतालाब और सौरभ जयसवाल (12) निवासी उमरी थाना मऊगंज, जिला मऊगंज की दर्दनाक मौत हुई है.
इसके अलावा रविता जयसवाल निवासी बहेरी थाना देवतालाब, अदिति जयसवाल (5) निवासी भमरा थाना शाहपुर, प्रियांशु जयसवाल (10) निवासी भमरा थाना शाहपुर, जिला मऊगंज घायल हुए हैं.
रीवा के सोहागी पहाड़ में यह हादसा कोई पहला नहीं है, बल्कि इसके पहले भी कई जाने जा चुके हैं, वर्षों पहले सुहागी पहाड़ का चौड़ीकरण भी किया जा चुका है, टोल प्लाजा भी मौजूद है जो दिन-रात आने जाने वाले लोगों से टोल वसूल रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.
सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार लापरवाह बने बैठे हैं और आज कहीं ना कहीं इसी लापरवाही की वजह से सात लोग काल के गाल में समा गए,