Rewa News: रीवा लोकायुक्त कार्यालय में लगी भीषण आग, भ्रष्टाचार की फाइलों तक पहुंची आंच
Rewa Lokayukt Fire News: रीवा शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा के बी ब्लॉक में भड़की भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां, बाल-बाल बचा रीवा लोकायुक्त कार्यालय

Rewa News: रीवा शहर की मुख्य बाजार कहे जाने वाले शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक (Shilpi Plaza B Block) में स्थित रीवा लोकायुक्त कार्यालय (Rewa Lokayukt Fire) में आज भीषण आग लग गई, जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस सहित दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त कार्यालय (Rewa Lokayukt) में मौजूद जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग की आंच भ्रष्टाचार की फाइलों तक भी पहुंच गई.
Rewa Shilpi Plaza B Block में लगी आग
रीवा शिल्पी प्लाजा का बी ब्लॉक (Rewa Shilpi Plaza B Block) जो सबसे महत्वपूर्ण है यहां रीवा लोकायुक्त कार्यालय सहित डीआईजी कार्यालय एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का भी कार्यालय है, लेकिन इसी भी ब्लॉक में अज्ञात वजह से आज देर शाम आग भड़क उठी जिसने देखते ही देखते लोकायुक्त कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया.
ALSO READ: Mauganj News: सरपंच पुत्र पर आदिवासी परिवार का घर जलाने का आरोप, पीड़ित पहुंचा आईजी कार्यालय
जरूरी दस्तावेज जलने की खबर
रीवा लोकायुक्त कार्यालय (Rewa Lokayukta Office) में लगी आग की वजह से कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने की खबर है, फिलहाल अब तक नुकसान का पूरा अनुमान नहीं लगाया जा सका है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सहित 14 को नोटिस
आग लगने की वजह अज्ञात
रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक में स्थित लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आग किस वजह से भड़की अब तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है, फिलहाल मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, पुलिस की जांच के बाद ही मालूम चल पाएगा कि आग किस वजह से लगी है और क्या-क्या दस्तावेज जले हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में प्राइवेट स्कूल की बड़ी लापरवाही, 10वीं बोर्ड परीक्षा से वंचित हुए छात्र
