Rewa News: रीवा जिले की इस उप-तहसील को बनाया जाएगा तहसील, चौकी से बनेगा पुलिस थाना
Rewa Raipur Sonauri Tehsil: रीवा जिले की उप तहसील रायपुर सोनौरी बनेगी तहशील, रीवा से अलग होकर मऊगंज जिले में होगी शामिल

Rewa News: रीवा जिले के कोने में मौजूद और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी हुई रायपुर सोनौरी को तहसील बनाए जाने की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही है जिस पर अब मुहर लगा सकती है, इतना ही नहीं बल्कि यहां मौजूद पुलिस चौकी को पुलिस थाने में तब्दील करते हुए इसे रीवा से अलग कर मऊगंज जिले में शामिल करने की तैयारी की जा रही है.
मध्य प्रदेश का 53 व जिला मऊगंज जो 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आया था,मऊगंज जिले में अभी तक दो विधानसभा क्षेत्र और तीन तहसीलें आती हैं, तहसीलों की बात की जाए तो मऊगंज, हनुमना और नईगढी यह तीन तहसील मऊगंज जिले में शामिल है. मऊगंज जिले में दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें मऊगंज और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र आते है. जबकि पुलिस थानों की बात की जाए तो मऊगंज, हनुमना, शाहपुर, नईगढी कुल मिलाकर 5 थानो का यह जिला है.
ALSO READ: Prayarag Mahakumbh Jam में फंसे कई श्रद्धालु, रीवा-चाकघाट के रास्ते मे भीषण जाम

मऊगंज जिले की यह तीन पुलिस चौकी बनेगी थाना
मऊगंज जिला को शुव्यवस्थित बनाने के कबायत शुरू हो गई है जल्द ही मऊगंज जिले की पुलिस चौकी खटखरी, हाटा और पुलिस चौकी भीर को पुलिस थाना बनाया जाएगा, जिसके लिए पुलिस हैडक्वाटर भोपाल द्वारा प्रस्ताव मांगे गए हैं, हालांकि मऊगंज और सीधी जिले की सीमा में मौजूद पिपराही पुलिस चौकी को भी पुलिस थाना बनाए जाने की मांग चल रही है पर अभी थाना बनने में कुछ और अड़चने सामने आ रही है.
ALSO READ: Maha kumbh Traffic News: रीवा-प्रयागराज हाईवे में वाहनों का रेला, प्रशासन के अब छूटे पसीने
One Comment