Mauganj News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर हनुमना आरटीओ परिवहन चेक पोस्ट बंद बेरोजगार हुए आउटसोर्स कर्मचारी
हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट बंद होने से बेरोजगार हुए आउटसोर्स कर्मचारी उतरे सड़कों पर सरकार से लगाई गोहार
Mauganj News: मऊगंज जिले में स्थित हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट बंद होने के बाद आउटसोर्स कर्मचारी सहित कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर बेरोजगार हो गए हैं, इसके बाद उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सभी आरटीओ परिवहन चेक पोस्ट को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: Rewa News: बजट में रीवा और मऊगंज जिले को मिली सड़कों की सौगात, करोड़ों रुपए प्रस्तावित
प्रदेश की मोहन सरकार ने 1 जुलाई से पूरे प्रदेश के साथ-साथ मऊगंज जिले के हनुमना परिवहन चेक पोस्ट को बंद कर दिया है यह परिवहन चेक पोस्ट यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थित था. परिवहन चेक पोस्ट पर MPRDC विभाग द्वारा आउटसोर्स के तहत कर्मचारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदस्थ किए गए थे पर परिवहन चेक पोस्ट बंद होने के बाद सभी कर्मचारी बेरोजगार हो गए.
परिवहन चेक पोस्ट बंद होने के बाद बेरोजगार हुए कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर शासन से गुहार लगाई है कर्मचारियों का कहना है कि हम कई वर्षों से परिवहन चेक पोस्ट पर काम कर रहे थे अब चेक पोस्ट बंद हो गया है और हम बेरोजगार हो गए हैं ऐसे में हमारा जीवन यापन कैसे हो पाएगा, बच्चों के एडमिशन का समय है पैसों की व्यवस्था कहां से होगी, वैसे भी नौकरी दौरान कई लोगों का हाथ पैर फैक्चर हुआ है पर आज तक कोई भी मेडिकल क्लेम नहीं दिया गया. हम लोगों को किसी दूसरे विभाग में शिफ्ट किया जाए अगर हमारी बात सुनी नहीं जाती तो भोपाल में हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.
ALSO READ: SIS के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, रीवा और मऊगंज जिले में होने जा रहा रोजगार मेले का आयोजन